रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री जी, आपको देश में करोड़ों लोग देखते और सुनते हैं। आज परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में आपने कहा कठिन सवाल पहले हाल करें, जो किसी भी प्रतियोगी छात्र के लिए आत्मघाती सलाह है। मैंने देश की तीनों सर्वोच्च परीक्षाएx IAS, IPS और IFS क्वालिफाई की हैं, अनुभव से कह रहा हूं।