फैक्ट चेक डेस्क. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच राज्यसभा में कृषि से जुड़े दो बिल ध्वनि मत से पास हो गए। केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयकों का पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान विरोध कर रहे हैं। सरकार का कहना है कि इन कानूनों से किसानों का फायदा होगा, वहीं किसान संगठनों को डर है कि नए कानून से पूंजीपति कृषि क्षेत्र पर हावी हो जाएंगे। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की व्यवस्था खत्म हो जाने की चिंता भी सता रही है। कुछ दिन पहले इन विधेयकों के विरोध के चलते हरियाणा में किसानों पर लाठी चार्ज भी हुआ था। इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल होने लगी है. तस्वीर को अभी चल रहे किसान आंदोलन से जोड़ा जा रहा है। तस्वीर में एक बुजुर्ग व्यक्ति सुरक्षा बल के एक जवान को ईंट दिखाता हुआ नजर आ रहा है, वहीं जवान के हाथ में बंदूक है। दोनों के हाथों में लाठी भी देखी जा सकती है।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि इस तस्वीर का सच क्या है?