फैक्ट चेक
जांच में हमने पाया कि वायरल पोस्ट में दिखाई जा रही तस्वीर सात साल पुरानी है। इस तस्वीर का अभी चल रहे किसान विरोध से कोई लेना देना नहीं है। तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं। ये तस्वीर सितंबर, 2013 में यूपी के मेरठ के खेरा गांव में ली गई थी। उस समय विधायक संगीत सोम को मुजफ्फरनगर दंगों के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया था।
संगीत सोम पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) भी लगा दिया गया था। गिरफ्तारी का विरोध करते हुए खेरा गांव में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे और उनकी पुलिस से झड़प हो गई थी। झड़प में पुलिस पर पत्थर फेंकने की बात भी सामने आई थी। हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए थे। वायरल तस्वीर भी इसी दौरान की है।