मेथी दाने को टेप से हाथ पर लगाने से होगा COVID-19 का इलाज? जानें वायरल पोस्ट का सच

Published : Sep 02, 2020, 05:01 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. Fenugreek seed tape covid 19 cure: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर टेप पर मेथी दाना (fenugreek see) लगा कर इसे अंगूठे पर लपेटा जाए और रातभर छोड़ा जाए तो इससे गले का इन्फेक्शन खत्म किया जा सकता है। वीडियो के साथ मौजूद टेक्स्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस इलाज से दो से तीन घंटे में कोरोनावायरस भी ठीक हो सकता है। फैक्ट चेक आइए जानते हैं कि सच क्या है?    

PREV
16
मेथी दाने को टेप से हाथ पर लगाने से होगा COVID-19 का इलाज? जानें वायरल पोस्ट का सच
26

वायरल पोस्ट क्या है?

 

वॉट्सऐप पर वायरल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मेथी दाने को टेप पर लगा कर अंगूठे पर लपेटें और इसे रातभर छोड़ दें। इससे गले का इन्फेक्शन खत्म हो जाता है। यह पोस्ट फेसबुक व यूट्यूब पर भी वायरल है।  

36

फैक्ट चेक 

 

मेथी दाना आम तौर पर भारतीय व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाता है। मेडिकल न्यूज टुडे में छपे एक आर्टिकल के अनुसार, दाना मेथी से बनी चाय पीने से गले के दर्द से राहत मिलती है। हालांकि, ऐसा कोई प्रमाण नहीं हैं कि इससे कोरोनावायरस या गले का इन्फेक्शन ठीक हो जाते हैं। हमने वायरल वीडियो के दावों को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स से बात की।
 

46

आयुष मंत्रालय के आयुर्वेदिक डॉक्टर विमल एन ने बताया कि वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा फर्जी है। मेथी दाना वाली टेप को अंगूठे पर लपेटने से कोरोनावायरस का इलाज नहीं किया जा सकता। मेथी दाना से बनी चाय से कुछ समय के लिए गले की समस्या में आराम पाया जा सकता है, लेकिन ऐसा कोई प्रमाण नहीं हैं कि यह कोरोनावायरस को ठीक करता है।

 

वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि मेथी दाना को टेप पर लगा कर यह टेप अंगूठे पर लपेटने और इसे रातभर छोड़ने से गले का इन्फेक्शन और यहां तक कि कोरोनावायरस ठीक हो सकता है। 
 

56

डॉ. लोहिया एक्यूपंक्चर सेंटर में एक्यूपंक्चर स्पेशलिस्ट ने बताया कि वीडियो में किया जा रहा दावा फर्जी है। हाथ में गले के प्वाइंट्स होते हैं और हम उन प्वाइंट्स पर प्रेशर डाल कर गले के इन्फेक्शन का इलाज भी करते हैं, लेकिन यह दावा गलत है कि अंगूठे पर दाना मेथी लगी टेप लपेटने से गले का इन्फेक्शन ठीक हो सकता है।

66

ये निकला नतीजा  

 

मेथी दाना टेप से कोरोनावायरस का इलाज नहीं होने वाला है। खुद हेल्थ एक्सपर्ट्स ने वायरल दावे का खंडन किया है। WHO भी कोविड 19 के इलाज के लिए अपने आप दवा लेने से मना करता है।
 

Recommended Stories