https://medium.com/ नाम के एक ब्लॉग के अनुसार भी यह तस्वीर रूस के मॉस्को में मेश्चर्सकी पार्क में जंगल के बीच में फुटबॉल मैदान की है।
हमने इस विषय में मणिपुर की फुटबॉलर उमापति देवी से संपर्क साधा। हमसे फ़ोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह फुटबॉल ग्राउंड मणिपुर में नहीं है। यह तस्वीर मुझे और भी कुछ लोगों ने भेजी थी। मैंने ढूंढा तो पाया कि यह ग्राउंड रूस में है।”