सच क्या है?
गूगल इमेज सर्च ने हमें journalismpower.com नाम की तेलुगु वेबसाइट के लिंक पर पहुंचाया जहां 26 मार्च 2017 को रेवती के बारे में एक आर्टिकल पब्लिश किया गया था। आर्टिकल के मुताबिक वेकेंट रेवती आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में अवनीगड्डा के एक ग़रीब परिवार से आती है। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद रेवती ने आंध्रप्रदेश पुलिस की परीक्षा दी और सब-इंस्पेक्टर (SI) पद के लिए चुनी गईं।
मीडिया ने जब अवनीगड्डा पुलिस थाने से सम्पर्क किया जहां से SI रेवती का नंबर मिला। उन्होंने बताया कि वे IAS अफ़सर नहीं हैं। उनका पूरा नाम मथी वेंकट रेवती (28) है और वे मोदुमुड़ी गांव से आती हैं। वो फ़िलहाल राजमुंद्री ज़िले के दिशा पुलिस थाने में तैनात हैं। सब-इंस्पेक्टर रेवती ने मीडिया से अपनी हाल की तस्वीर भी शेयर की।