वेबसाइट के इस सेक्शन में व्यंग्य छापा जाता है। “हवाबाजी: लोकसभा चुनावों में वोट देने नहीं गए तो बैंक अकाउंट से कटेंगे ₹350” शीर्षक के साथ छपे इस आर्टिकल के नीचे डिसक्लेमर दिया गया है — इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। यह मजाक है और किसी को आहत करना इसका मकसद नहीं है।
हमें इसी खबर की न्यूजपेपर क्लिपिंग भी मिली जिसमें इस खबर के अंत में “(बुरा न मानो होली है)” लिखा हुआ नजर आया।