कश्मीर के लाल चौक पर फहराया गया तिरंगा...वायरल हुई तस्वीर, जानें सच्चाई

फैक्ट डेस्क. kashmirs lal chowk tricolour fact check: हाल ही में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बीता है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार कई तरह की तस्वीरें और वीडियोज जमकर शेयर हो रहे हैं। इस बीच भारत के राष्ट्रीय ध्वज को श्रीनगर के लाल चौक पर दिखाती एक फोटो ज्यादा छाई हुई है। यूजर्स का दावा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल चौक पर तिरंगा लहराया गया था। लाल चौक भारी सुरक्षा में है और स्वतंत्रता दिवस शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम, श्रीनगर, में मनाया गया था।

 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2020 1:55 PM IST / Updated: Aug 17 2020, 08:35 PM IST
17
कश्मीर के लाल चौक पर फहराया गया तिरंगा...वायरल हुई तस्वीर, जानें सच्चाई


चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद किरण खैर ने भी यही तस्वीर पोस्ट की और लिखा: "श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा, जय हिन्द।"

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

इस साल धारा 370 हटने और इंटरनेट सर्विसेज बंद होने की पहली 'सालगिरह' है। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के लिए भी कश्मीर में कर्फ्यू है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने फ़ोटोशॉप तस्वीर ट्वीट कर लिखा: "लाल चौक पर तिरंगा" 

37

लदाख के बीजेपी सांसद नामग्याल ने यही फ़र्ज़ी तस्वीर को 5 अगस्त 2019 पर ध्यान खींचते हुए ट्वीट किया। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "लाल चौक श्रीनगर, जो कबसे राजवंशी नेताओं और जिहादी ताकतों द्वारा गैर भारतीय अभियान का प्रतीक रहा है, अब राष्ट्रवाद का मुकुट बन गया। #मोदीहैतोमुमकिनहै @narendramodi @AmitShah #मोदीसरकार देशवासियों को इन्हें चुनने के लिए धन्यवाद।"
 

47

यह तस्वीर फ़ेसबुक पर भी जोरों से वायरल है जहां लाल चौक क्लॉक टावर कि दो तस्वीरों की तुलना हो रही है। एक तस्वीर में इस्लामिक झंडा है वहीँ दूसरी तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर है जो कपिल मिश्रा ने शेयर कि है।

57

फ़ैक्ट चेक 

 

हमने वायरल तस्वीर के साथ सर्च किया जो बहुत पुरानी है और उसमें तिरंगा नहीं है | लाल चौक कि यह तस्वीर बिना तिरंगे के हमें एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट मुबश्शिर मुश्ताक़ के ब्लॉग संडे जेंटलमैन पर मिली जो उन्होंने 22 जून 2010 में प्रकाशित की थी। यह ब्लॉग जिसका नाम 'पैराडाइस लॉस्ट?' था 22 जून 2010 को प्रकाशित हुआ था जिसमें लाल चौक की यही तस्वीर थी पर उनमें तिरंगा नहीं था। सालों से यही तस्वीर कई साइट्स द्वारा इस्तेमाल की गयी हैं।

 

इस स्टोरी में भी सामान तस्वीर है जिसका क्रेडिट पीटीआई को दिया गया है। नीचे फ़र्ज़ी तस्वीर (लेफ्ट) और मुबश्शिर मुश्ताक़ के ब्लॉग पर प्रकाशित तस्वीर की तुलना है।
 

67

एक कश्मीरी पत्रकार ने मीडिया को बताया, 15 अगस्त 2020 के दिन लाल चौक लाल चौक गए थे, तब क्लॉक टावर पर कोई झंडा नहीं लहरा रहा था।
 

77

ये निकला नतीजा 

 

नीचे तस्वीर का एक्सिफ़ डाटा है जिससे पता चलता है कि तस्वीर 15 अगस्त 2020 की सुबह 11.05 ही ली गयी है। यूएनआई न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम, सोनवार, में तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता की 74 वीं सालगिरह मनाई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos