ये निकला नतीजा
हिंदुस्तान टाइम्स में छपे एक खबर के हिसाब से तस्वीर में दिख रहे इंसान का नाम सुरेशभाई पटेल है। तस्वीर अल्बामा, अमेरिका में तब ली गयी थी जब एक पुलिसकर्मी के हाथो पटेल 13 फ़रवरी, 2015 को घायल हो गए थे। पटेल परिवार ने बाद में एक लॉ सूट भी दायर किया था। इस खबर के बारे में और जानकारी यहां और यहां प्राप्त करें। इस फोटो को इस्तेमाल कर लोग लाइक्स कमेंट और फॉलोवर्स के लिए ऐसी हरकतें हैं।
(असली तस्वीर)