फैक्ट चेक डेस्क. बीते दिनों संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा 2019 की 'समेकित आरक्षित सूची (Consolidated Reserve List)' जारी की थी। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिड़ला का भी नाम शामिल है। मीडिया में अंजली बड़ला के IAS बनने की खबरें खूब छपीं। इसके बाद से अब सोशल मीडिया पर अंजली बिड़ला के अफसर बनने पर सवाल उठ रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि बिना UPSC सिविल सेवा परीक्षा और इंटरव्यू दिए पहली ही कोशिश में अंजली कैसे अफसर बन गई हैं? लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर सवाल उठाते हुए उन्हें अध्यक्ष की बेटी होने का सौभाग्य मिलने पर तंज किया है। देश हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की तैयारी करते हैं ऐसे में एक नेता की बेटी बिना परीक्षा दिए अफसर बन जाए ये अपने आप में बड़ा मुद्दा है। क्या वाकई ऐसा हुआ है?