फाइनल सबूत की बात करें तो अंजली बिड़ला ने इस फर्जी दावे को खारिज करने द क्विंट मीडिया के साथ अपना एडमिट कार्ड साझा किया। ये अंजली का सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड है। दरअसल यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में 2019 बैच के लिए 927 रिक्तियां थीं। लेकिन जब अंतिम परिणाम सामने आए, तो उन्होंने केवल 829 रिक्त पदों को भरा था। इसलिए, अगस्त 2020 की सूची में अंजली का नाम नहीं था क्योंकि वह जनरल कैटेगरी की कट ऑफ में मात्र 8 अंक से रह गई थीं। अब जनवरी 2021 में UPSC दावार जारी की गई अधिसूचना में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने अधिक रिक्तियों को भरने के लिए कहा जिसके अंतर्गत अंजली बिड़ला को चयनित किया गया है।