एकदम मुफ्त मिल रहा है JIO 349 रु. का रिचार्ज? वायरल हो रहे इस मैसेज से रहें सावधान

फैक्ट चेक डेस्क.  jio free 349 recharge fake message: सोशल मीडिया पर जियो फ्री रिचार्ज के नाम पर एक बार फिर से एक मैसेज फैल रहा है। इसमें यूजर्स को 349 रूपए के फ्री रिचार्ज का छलावा दिया जा रहा है। लालच में आकर लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर क्या सच में कंपनी ने ऐसा कोई फ्री रिचार्ज तोहफा दिया है क्या ? 

 

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2020 1:14 PM IST / Updated: Aug 29 2020, 06:48 PM IST

16
एकदम मुफ्त मिल रहा है JIO 349 रु. का रिचार्ज? वायरल हो रहे इस मैसेज से रहें सावधान

जियो के मुफ्त रिचार्ज को लेकर सोशल मीडिया पर पहले भी फेक मैसेज वायरल हो चुके हैं। इस बार फिर से जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। 
 

26

वायरल पोस्ट क्या है ? 

 

फेसबुक यूजर शुभम ने 18 अगस्‍त को एक इमेज को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘Jio ऑफर 2020 में मुकेश अंबानी दुनिया के 6th सबसे धनि व्यक्ति बनने की ख़ुशी में नीता अंबानी ने 99 हजार Jio यूजर को 349 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी निचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करे।’

36

इससे पहले भी ये खबर वायरल हुई थी। तब दावा किया गया था कि,  Jio ऑफर 2020 में मुकेश अंबानी दुनिया के 6th सबसे धनी व्यक्ति बनने की खुशी में नीता अंबानी ने 99 हजार Jio यूजर को 349 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है।

46

फैक्ट चेक 

 

रिलायंस जियो की ओर से इस प्रकार का कोई भी ऑफर नहीं दिया जा रहा है। इसकी पुष्टि हमने कंपनी की वेबसाइट और संबंधित अधिकारियों से की। कंपनी की वेबसाइट पर या कहीं मोबाइल रिचार्ज एप में इस अॉफर की जानकारी मौजूद नहीं है।

56

Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे किसी भी ऑफर की जानकारी नहीं है। रिचार्ज करने की असली लिंक वायरल मैसेज के साथ शेयर की जा रही लिंक से बिल्कुल अलग है।

 

349 रुपए वाला रिचार्ज मुफ्त में दिए जाने वाले मैसेज को लेकर रिलायंस जियो कंपनी ने मीडिया से कहा - हम समय-समय पर ग्राहकों को एसएमएस और फोन के जरिए कुछ वेबसाइट्स द्वारा किए जाने वाले भ्रामक दावों से आगाह करते रहते हैं। यह मैसेज भी पूरी तरह गलत और भ्रामक है। हम आपके माध्यम से अपने ग्राहकों से कहना चाहते हैं कि इस तरह के फर्जी प्रॉपेगैंडा का शिकार न बनें। 

66

ये निकला नतीजा 

 

पड़ताल में जियो के नाम वायरल मैसेज फर्जी निकला। कंपनी ने फ्री रिचार्ज का ऐसा कोई ऑफर नहीं निकाला है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos