ये निकला नतीजा
यहां पर ये बात साफ़ हो जाती है कि जिस तस्वीर को लोग सिंधिया के मान सम्मान पर कटाक्ष करते हुए शेयर कर रहे हैं, उसकी कहानी कुछ और है। सिंधिया ने चप्पल जरूर हाथ में उठाई लेकिन ये उन्हीं की सरकार के मंत्री के लिए थी जो कुछ महीनों पहले तक कांग्रेस का हिस्सा थे। साथ ही चप्पल अकेले सिंधिया ने नहीं, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हाथ में ली थी