क्या सचमुच बिना मास्क लगाए घूमते बकरे को उठा ले गई UP पुलिस? अब खुद CO ने बताई सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क. Kanpur Police Detain Goat For Not Wearing Mask Fact Check: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मास्क पहनना1 मैनेडटरी है। पुलिस बिना मास्क पहले लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है। इस बीच खबर सामने आई है कि यूपी पुलिस जानवरों को भी मास्क न पहनने पर जेल में डाल रही है? दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामला कानपुर (Kanpur) के बेकनगंज पुलिस ये जुड़ा है, लोगों का दावा है कि, वीकेंड लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क के घूम रहे एक बकरे को पुलिस जीप में डालकर थाने ले आई।

 

फैक्ट चेक में इस घटना का सच अब सामने आया है। खुद क्षेत्र के सीओ ने घटना की सच्चाई बयां की है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2020 12:05 PM IST / Updated: Jul 27 2020, 05:45 PM IST

16
क्या सचमुच बिना मास्क लगाए घूमते बकरे को उठा ले गई UP पुलिस? अब खुद CO ने बताई सच्चाई

उत्तर प्रदेश के इस मामलो को लेकर पुलिस की जमकर किरकरी हो रही थी। सोशल मीडिया सहित कई अखबरों में ये खबर सुर्खियों में आई तो हमने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की। 

 

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

26

वायरल क्या हुआ? 

 

वायरल वीडियो में दावा किया गया कि पुलिस वाले बिना मास्क लगाए घूमने के अपराध में बकरे को पकड़कर थाने ले गए। वहीं जब बकरा मालिक को इस बात की जानकारी हुई तो वह थाने पहुंच गया। जहां उसने पुलिसकर्मियों से उसका बकरा छोड़े जाने के लिए गुहार लगाई। 

 

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

36

बताया जा रहा है कि बकरा को आवारा न छोड़ने की हिदायत देकर पुलिसकर्मियों ने बकरे को उसके मालिक के हवाले कर दिया। वायरल वीडियो में पुलिस वाले एक बकरे को सरकारी जीप में डालकर ले जाते हुए दिख रहे हैं। इस हास्यास्पद सतर्कता का वीडियो देख सोशल मीडिया पर जमकर हंसी उड़ी।

 

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

46

लोगों ने उठाए सवाल

 

अपनी कार्यप्रणाली को लेकर कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में गई। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं इनसे पुलिस की फजीहत हो रही है। मामले का संज्ञान लेकर क्षेत्र के सीओ ने घटना पर अपना बयान दिया। 

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

56

सच क्या है? 

 

सीओ अनवरगंज सैफुद्दीन बैग से जब एशियानेट हिंदी के रिपोर्टर उज्जवल सोमवंशी ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने घटना से जुड़ी इस बात को फर्जी बताया। उन्होंने कहा- बेकनगंज पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान बिना मास्क लगाए एक युवक बकरे को लेकर जा रहा था। जो पुलिस को देख कर बकरा छोड़कर फरार हो गया। 

 

लावारिस हालत में बकरे को देख पुलिस उसे जीप में लाद कर थाने ले आई। बाद में बकरा मालिक के थाने में पहुंचने पर बकरा उसके हवाले कर दिया गया। बिना मास्क के बकरे को जेल में डालने की बात पूरी तरह बेवुनियाद और अफवाह है। 

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

66

ये निकला नतीजा 

 

दरअसल बकरा ईद की तैयारियों में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में लोग बाजार में घूमते भी नजर आ रहे हैं। कानपुर पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने गश्त पर निकली थी जिस दौरान बकरे के साथ घूमता शख्स पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ। पुलिस लावारिस बकरे को थाने लेकर गई इसमें बकरे को मास्क पहनाने वाला दावा गलत है।  
 

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos