सच क्या है?
सीओ अनवरगंज सैफुद्दीन बैग से जब एशियानेट हिंदी के रिपोर्टर उज्जवल सोमवंशी ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने घटना से जुड़ी इस बात को फर्जी बताया। उन्होंने कहा- बेकनगंज पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान बिना मास्क लगाए एक युवक बकरे को लेकर जा रहा था। जो पुलिस को देख कर बकरा छोड़कर फरार हो गया।
लावारिस हालत में बकरे को देख पुलिस उसे जीप में लाद कर थाने ले आई। बाद में बकरा मालिक के थाने में पहुंचने पर बकरा उसके हवाले कर दिया गया। बिना मास्क के बकरे को जेल में डालने की बात पूरी तरह बेवुनियाद और अफवाह है।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)