फैक्ट चेक
तस्वीर की जांच-पड़ताल और इसके साथ किए गए दावे की सच्चाई जानने हमने इसकी फैक्ट चेकिंग की। पड़ताल में हमे पता चला कि, ये तस्वीर पंजाबी अदाकारा सोनिया मान और गायक महताब विर्क की है और दोनों पति-पत्नी नहीं हैं। हालांकि, ये तस्वीर लगभग एक महीने पहले किसानों के एक धरने के दौरान ही ली गई थी।
रिवर्स सर्च करने पर हमें ये तस्वीर सोनिया मान के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली। सोनिया ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर 5 नवंबर को शेयर की थी। यहां लिखे कैप्शन के मुताबिक, ये तस्वीर किसानों के किसी धरने में चल रहे लंगर की है। सोनिया ने इस तस्वीर में गायक महताब विर्क को भी टैग किया था।