'कोरोना आपदा के बीच दिल्ली में आएगा सबसे बड़ा भूकंप'...क्या है नासा के हवाले से हुई इस घोषणा का सच?

Published : Apr 12, 2020, 01:23 PM ISTUpdated : Apr 12, 2020, 01:45 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) संटक के बीच देश संकट से गुजर रहा है। पूरे देश में लॉकडाउन है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली कोरोना वायरस से संक्रमित दूसरा रेड अलर्ट राज्य बन गया है। यहां कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर नासा के हवाले से दिल्ली में तेज भकंप आने की घोषणा की गई है। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला? 

PREV
15
'कोरोना आपदा के बीच दिल्ली में आएगा सबसे बड़ा भूकंप'...क्या है नासा के हवाले से हुई इस घोषणा का सच?
सोशल मीडिया पर ब्रेकिंग न्यूज वायरल हो रही हैं। इसमें देश की राजधानी दिल्ली में भूकंप आने की आशंका जाहिर की गई है।
25
वायरल पोस्ट क्या है? दसरअसल, नासा का हवाला देते हुए एक खबर इंटरनेट पर तेजी से फैलाई जा रही है। इसमें लिखा है कि नासा के मुताबिक जल्द ही सबसे बड़ा भूकंप दिल्ली में आने वाला है। रिएक्टर स्केल के पैमाने पर भूंकप आएगा। दिल्ली में जोरदार भूकंप आ सकता है।
35
क्या दावा किया जा रहा है? नासा के हवाले से खबर में लोगों ने दावा किया कि आने वाले दिनों में दिल्ली में जोरदार भूकंप आएगा। ये अब तक का सबसे बड़ा भूकंप होगा और इसकी अवधि भी ज्यादा होगी। नासा का नाम सुनते ही लोग खबर को आगे फॉर्वर्ड करने लगे।
45
सच्चाई क्या है? अगर आपके पास भी कोई ऐसी खबर आई है तो इसे आगे बढ़ाने से पहले जरा ठहरिए। इस खबर में जरा भी सच्चाई नहीं है। प्रेस इंफॉर्मेंशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने इस खबर की सच्चाई सबके सामने ला दी है। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- "दावा: नासा के आकलन के अनुसार दिल्ली में एक जोरदार भूकंप आने वाला है। वायरल किया जा रहा वीडियो 2018 में एक न्यूज चैनल द्वारा किए गए वास्तविकता विश्लेषण का है, जिसके अनुसार यह एक फेक न्यूज है। नासा ने इस तरह की कोई भविष्यवाणी नहीं की है।
55
ये निकला नतीजा कोरोना आपदा के बीच यूट्यूब पर कुछ वीडियो दिल्ली में भूकंप के दावों के साथ वायरल हो रहे थे। बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसने कोरोना की मार झेल रहे दिल्लीवासियों की नींद उड़ा दी है। दिल्ली में भूकंप आने की ये खबर फर्जी है इस पर भरोसा न करें न ही इसे आगे फॉरवर्ड करें।

Recommended Stories