ये निकला नतीजा
पड़ताल से साफ है कि, सोशल मीडिया पर वायरल किसान रैप सॉन्ग का हाल के आंदोलन से संबंध नहीं है। साथ ही अभी mtv पर कोई हंसल शो नहीं हो रहा है। वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा भ्रामक है। बता दें कि, नए कृषि कानून सितंबर 2020 में लागू हुआ था, जिसके बाद किसान आंदोलन शुरू हुआ।