ब्लैक फंगस क्यों फैलता है? इसे लेकर डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों ने तमाम तर्क दिए हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि घर की वस्तुओं से भी ब्लैक फंगस या कहें म्यूकोर्मिकोसिस का खतरा रहता है। पोस्ट में बताया गया है कि ब्लैक फंगस खाए जाने वाली सब्जियों में और रेफ्रिजरेटर में रखी प्याज से भी फैलता है।