वायरल पोस्ट में क्या लिखा है?
वायरल पोस्ट में लिखा है, घरेलू ब्लैक फंगस से सावधान रहें। कई बार जब आप प्याज खरीदते हैं, तो आपने उन पर एक काली परत देखी होगी। दरअसल, यह ब्लैक फंगस है। रेफ्रीजिरेटर के अंदर के रबर पर भी ब्लैक फंगस होता है, जो म्यूकोर्मिकोसिस का कारण बनता है। अगर इसे नजरअंदाज किया जाता है, तो यह ब्लैक फंगस आसानी से रेफ्रिजरेटर के अंदर रखे सामानों के जरिए आपके शरीर के अंदर चला जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेफ्रिजरेटर के अंदर का ब्लैक फंगस और प्याज पर दिखने वाला फंगस बिल्कुल अलग है। ये म्यूकोर्मिकोसिस का कारण नहीं बनता है।