पाक प्रधानमंत्री की पत्नी और ड्राइवर कोरोना की चपेट में....लेकिन इमरान खान नेगेटिव, जानें सच
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी को कोरोना होने की खबर है। सोशल मीडिया पर एक न्यूज स्क्रीनशॉट के जरिए दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की पत्नी और ड्राइवर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हालांकि प्रधानमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि मामला क्या है?
इस खबर से सनसनी मच गई है। पूरी दुनिया में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान में भी कोरोना के कई हजार केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में पाक प्रधानमंत्री की पत्नी के संक्रमित होने पर हलचल मच गई है।
वायरल पोस्ट क्या है? वायरल ग्राफिक ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाई गई हैं।
क्या दावा किया जा रहा? एक हिंदी न्यूज चैनल के लोगो के साथ स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि बीबी ने अपने ड्राइवर के संपर्क में आने के बाद कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं। ड्राइवर में COVID-19 के लिए लक्षण दिखाए दे रहे थे जिसके बाद वो पॉजिटिव पाया गया। अब उसके संपर्क में आने से इमरान खान की पत्नी भी कोरोनोवायरस चपेट में आ गईं। ग्राफिक का दावा है कि इमरान खान की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट और खबर झूठी है। भारतीय हिंदी न्यूज चैनल के का फोटोशॉप स्क्रीनशॉट गलत दावे से वायरल हो रहा है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वहीं इमारन खान या उनकी पत्नी, ड्राइनर कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं।
सच्चाई क्या है? इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान-ए-तहरीक-इंसाफ के सीनेटर फैसल जावेद खान ने स्पष्ट किया है कि यह सच नहीं है। उन्होंने ट्वीट पर इन खबरों को खारिज कर दिया।