Fact Check. ब्रिटिश प्रधानमंत्री की कोरोना से मौत...पाकिस्तानी मीडिया ने फैलाई ये झूठी खबर
नई दिल्ली. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के न्यूज चैनल डॉन ने खबर चला दी कि जॉनसन की मौत हो गई है। उन्होंने यह खबर बीबीसी ब्रेकिंग न्यूज नामक ट्विटर अकाउंट के एक ट्वीट से हवाले से टेलिकास्ट की है। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है?
Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2020 7:34 AM IST / Updated: Apr 08 2020, 01:26 PM IST
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना संक्रमित होने की खबर पर दुनिया भर का मीडिया नजरें बनाए हुए हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दी जा रही है।
क्या दावा किया गया? इस बीच सोशल मीडिया पर बीबीसी के नाम एक फर्जी अकाउंट ने जॉनसन की मौत की खबर को लेकर ट्रवीट किया। इसको सच मानकर पाक मीडिया ने जॉनसन की मौत को लेकर ब्रेकिंग दे दी। वहां के सरकारी मीडिया संस्थान द डॉन ने ये खबर प्रमुखता से चलाई।
सच्चाई क्या है? ये कोरी अफवाह थी और पाक मीडिया ने जल्दबाजी में इस खबर को टेलिकास्ट कर दिया। डॉन ने जिस ट्वीट के हवाले से यह खबर चलाई वह ट्विटर अकाउंट बीबीसी न्यूज का नहीं, बल्कि एक फर्जी ट्विटर हैंडल है। बीबीसी का असली ट्विटर हैंडल @BBCBreaking है, जबकि जिस अकाउंट से फर्जी ट्वीट किया गया है उसका हैंडल @BBCbreaki है।
पाक के जर्नलिस्ट नाइला इनायत व अतिका रहमान सहित कई लोगों ने ट्विटर पर डॉन की इस गलती के बारे में ट्वीट किया था। हालांकि जिस अकाउंट से यह फर्जी ट्वीट किया गया था ट्विटर ने उसे डिलीट कर दिया है।
ये निकला नतीजा बहरहाल फर्जी ट्वीट को सच पाक मीडिया ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मौत के लेकर खबरें जो चलाई थीं वो सच नहीं है। सोशल मीडिया का दावा भी झूठा है। बोरिस जॉनसन अभी अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है।
यूके के कैबिनेट ऑफिस मिनिस्टर माइकल गोव ने एलबीसी रेडियो को मंगलवार (7 अप्रैल) को बताया कि प्रधानमंत्री डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दी गई है, हालांकि वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं।