बाढ़ के पानी में बैठ चाय की चुस्कियां ले रहे लोग, लोगों ने इसे बताया गुजरात मॉडल, जानें वायरल फोटो का सच

फैक्ट चेक डेस्क.  People Sitting In Street Water Gujrat Fact check: देश के कई हिस्सों में इस वक्त जोरदार बारिश हो रही है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें आ रही हैं जिसमें लोगों को सड़कों पर जलभराव के कारण परेशान होते देखा जा सकता है। लेकिन इसी बीच एक तस्वीर ऐसी भी वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोगों को पानी से भरी गली में पूरा आंनद लेते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी तेजी से शेयर की जा रही है। दावा है कि ये गुजरात का मामला है जहां लोग बाढ़ के पानी में बैठ चाय की चुस्कियां ले रहे हैं। 

 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2020 10:25 AM IST
15
बाढ़ के पानी में बैठ चाय की चुस्कियां ले रहे लोग, लोगों ने इसे बताया गुजरात मॉडल, जानें वायरल फोटो का सच

तस्वीर में एक गली में घुटनों तक पानी भरा दिख रहा है और कुछ लोग हाथ में चाय का कप लिए उसी गली में कुर्सी लगाकर बैठे हुए हैं। साथ ही एक स्टूल पर खाने का सामान रखा हुआ भी दिख रहा है।

25

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये गुजरात का सूरत शहर है। तंज कसते हुए कहा गया है कि ये है स्मार्ट सिटी सूरत और गुजरात मॉडल।

 

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ काफी शेयर हो चुकी है। कुछ यूजर्स ने पहले तो ये तस्वीर की, लेकिन बाद में डिलीट कर दी। 
 

35

फैक्ट चेकिंग 

 

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये तस्वीर एक ट्वीट में मिली। ये ट्वीट जुलाई, 2016 में पंजाब के एक विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने किया था। उन्होंने दावा किया था कि ये तस्वीर पंजाब के मानसा की है और ये परिवार अकालियों के बनाए घटिया सीवेज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। गुरमीत सिंह 2017 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर बरनाला सीट से चुनाव जीत कर विधायक बने थे।

45

इसी ट्वीट के कमेंट में हमें पंजाब केसरी अखबार की एक कटिंग मिली। कटिंग में वायरल फोटो से मिलती-जुलती एक और तस्वीर नजर आ रही है। इस कटिंग के मुताबिक भी ये तस्वीर मानसा की है।

55

ये निकला नतीजा 

 

बारिश के मौसम में भारत में सड़कों और गलियों में जलभराव आम बात है। इस तरह की तस्वीर सूरत या किसी और शहर से भी आ सकती है, लेकिन हमारी पड़ताल में ये बात साफ होती है कि इस तस्वीर का सूरत से कोई लेना-देना नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos