क्या दावा किया जा रहा है?
मशहूर लेखिका सोनाली खुल्लर श्रॉफ़ ने ये तस्वीरें ट्वीट की हैं. श्रॉफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक दोस्त ने मुझे मिज़ोरम के इस मार्केट की तस्वीरें भेजी हैं। अगर बाकी के शहरों में भी ऐसा ही किया जाए तो बढ़िया है। @AUThackeray)” आर्टिकल लिखे जाने तक उनके ट्वीट को 8,400 बार लाइक और 2,200 रीट्वीट किया जा चुका है।