भारत के एक गांव में कुछ ऐसे सोशल डिस्टेंसिंग फ़ॉलो कर रहे हैं लोग...फोटो देख लोग हैरान, जानें कहां?

नई दिल्ली. कोरोना आपदा में लॉकडाउन के दौरान लोग जहां बाहर घूम रहे हैं। वहीं गांव में लोग लॉकडाउन और सोशल जिस्टेंशिग को अच्छे सो फॉलो कर रहे हैं। इसकी कई सबूत सामने आ चुके हैं। इस बीच ट्विटर पर एक मार्केट की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। लोग बाजार में फल-सब्जी खरीदने के लिए कैसे लॉकडाउन फॉलो करके मिसाल पेश कर रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर इन फोटोज को भारत की होने का दावा है किया है।

फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या सोशल मीडिया के दावे सच हैं?

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 7:45 PM / Updated: Apr 29 2020, 07:59 PM IST
17
भारत के एक गांव में कुछ ऐसे सोशल डिस्टेंसिंग फ़ॉलो कर रहे हैं लोग...फोटो देख लोग हैरान, जानें कहां?

लॉकडाउन में लोग सोशल मीडिया पर इन फोटोज को शेयर करके लोगों को गांववालों से सीख लेने की बात कह रहे हैं।

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

फ़ेक न्यूज़ फैलाने वाली वेबसाइट पोस्टकार्ड न्यूज़ के संस्थापक महेश विक्रम हेगड़े ने ये तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, मिज़ोरम की तस्वीरें। वो लोग जो सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें इनसे कुछ सीखना चाहिए।” हेगड़े के ट्वीट को आर्टिकल लिखे जाने तक 2,100 बार रीट्वीट किया जा चुका है। पहले भी कई बार महेश विक्रम हेगड़े को भ्रामक जानकारियां फैलाते हुए पाया गया है।

37

क्या दावा किया जा रहा है?

 

मशहूर लेखिका सोनाली खुल्लर श्रॉफ़ ने ये तस्वीरें ट्वीट की हैं. श्रॉफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक दोस्त ने मुझे मिज़ोरम के इस मार्केट की तस्वीरें भेजी हैं। अगर बाकी के शहरों में भी ऐसा ही किया जाए तो बढ़िया है। @AUThackeray)” आर्टिकल लिखे जाने तक उनके ट्वीट को 8,400 बार लाइक और 2,200 रीट्वीट किया जा चुका है। 
 

47

सच क्या है? 

 

‘न्यूज़वीक’ मीडिया ग्रुप के एडिटोरियल विभाग के एडिटर दानिश मंज़ूर ने ये तस्वीरें मिज़ोरम की बताते हुए शेयर कीं। आर्टिकल लिखे जाने तक उनके इस ट्वीट को हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले है।

57

गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ‘VSK ASSAM’ नाम के ट्विटर हैन्डल द्वारा 20 अप्रैल को शेयर की गई ये तस्वीरें मिलीं. ट्वीट में इन तस्वीरों को म्यांमार का बताया गया है। इसके चलते ट्विटर पर की-वर्ड्स – ‘Myanmar social distancing’ – सर्च करने पर बर्मा के इतिहासकार थांट मायिंट-यू का एक ट्वीट मिला। 24 अप्रैल को शेयर किये गए इस ट्वीट में थांट ने इस तस्वीर को म्यांमार के कलाव हिल स्टेशन का बताया है।

67

मीडिया कंपनी ‘ABS-CBN’ ने भी 20 अप्रैल को ट्विटर पर इन तस्वीरों को म्यांमार की बताते हुए शेयर किया है। आर्टिकल में बताया गया है कि कैसे म्यांमार के लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

77

ये निकला नतीजा- 

 

इस तरह म्यांमार की मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये जाने की तस्वीरें मिज़ोरम की बताकर शेयर की गयीं। फर्जी दावों पर भरोसा न करें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos