कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का खाली मैदान को अभिवादन करने वाला ब्लर VIDEO, सच जान खुद करना पड़ा डिलीट

फेक चेक डेस्क. इस समय पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। पश्चिम बंगाल में वोटिंग के बीच PM मोदी का एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने भी इसे आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। कांग्रेस के हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा गया, “एक और ओवरसाइट?” वीडियो में अधिकतर लोग दावा कर रहे हैं कि PM मोदी खाली फ़ील्ड को हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। ये वीडियो कांग्रेस सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के रोहन गुप्ता और यूथ कांग्रेस के श्रीनिवास BV ने भी शेयर किया था जिसे बाद में डिलीट कर लिया गया। फ़िल्म डायरेक्टर अविनाश दास ने ये वीडियो शेयर किया। इस ट्वीट को पत्रकार रणविजय सिंह ने भी शेयर किया। फेक चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच है तो है क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2021 8:41 AM IST

16
कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का खाली मैदान को अभिवादन करने वाला ब्लर VIDEO, सच जान खुद करना पड़ा डिलीट

‘ओवरसाइट’ शब्द इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि इसे हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस्तेमाल किया था। 31 मार्च 2021 को सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया था, लेकिन अगले ही दिन निर्मला सीतारमण ने बयान दिया कि छोटी बचत की ब्याज दरों में कटौती का फैसला वापस लिया जा रहा है और ये आदेश ‘ओवरसाइट’ यानी चूक की वजह से जारी हो गया था।

26

इसी शब्द को भुनाते हुए कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया। PM मोडी का फर्जी वीडियो साझा कर‘ओवरसाइट’ शब्द के जरिये कांग्रेस ने यहां बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। 

36

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

कांग्रेस समर्थक हैंडल्स @SpiritOfCongress, सुवर्ना श्रेया, @fekubawa और रेशमा आलम ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए इन दावों को बढ़ावा दिया। रेशमा आलम के ट्वीट को ऐक्टर कुब्रा सैत ने कोट ट्वीट किया।

46

फेक चेक

 

PM मोदी के इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने हमने कुछ जांच-पड़ताल की। गूगल पर कीवर्ड सर्च के जरिये हमें पता चला कि वायरल वीडियो 1 अप्रैल 2021 को जयनगर, पश्चिम बंगाल में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का है। वीडियो तब बनाया गया जब मोदी हेलीकॉप्टर से जयनगर पहुंचे ही थे और रैली में आए लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे। कांग्रेस और इसके मेम्बर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो को ब्लर किया गया है साथ ही इसका ऑडियो भी म्यूट किया गया है। असली वीडियो BJP के हैंडल से 1 अप्रैल को शेयर किया गया था। इसे पश्चिम बंगाल के जयनगर की एक रैली में लिया गया था। इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि PM मोदी फ़ील्ड में दिख रही भीड़ को हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं।

56

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने शेयर किया था असली वीडियो

 

यानी, कांग्रेस और इसके मेम्बर्स ने एक ब्लर और म्यूट किया हुआ वीडियो शेयर करते हुए ये दिखाने की कोशिश की कि PM मोदी खाली फ़ील्ड को अभिवादन कर रहे हैं। असली वीडियो को कई मीडिया वेबसाइट्स ने भी अपने सोशल मीडिया पेजों पर शेयर किया था। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ पीएम मोदी से काफी दूरी पर, सुरक्षा घेरे के पीछे मौजूद थी. वीडियो को जानबूझकर धुंधला किया गया ताकि लोग न दिखें और इसकी आवाज भी पूरी तरह हटा दी गई।
 

66

ये निकला नतीजा

 

पड़ताल में साफ हो गया कि, पीएम मोदी की जयनगर, बंगाल रैली के वीडियो को धुंधला करके और उसकी आवाज हटाकर ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि उन्होंने खाली मैदान को देखकर अभिवादन में अपने हाथ उठाए। लोग इस वीडियो पर तंज कर रहे थे कि भीड़ न होते हुए भी पीएम ने खाली मैदान का अभिवादन किया जो कि झूठा दावा है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos