लॉकडाउन के बीच पुलिसवाले को पीटता दिखा पुजारी, क्या है इस वायरल वीडियो की हकीकत ?

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। इस बीच कई लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और जबरदस्ती घर से बाहर निकल रहे हैं। रास्ते में खड़ी पुलिस इन लोगों को किसी भी सूरत में घर के अंदर रखने की कोशिश कर रही है। इस बीच कई जगह पुलिस और लोगों के बीच झड़प की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुजारी पुलिसवाले के साथ मारपीट करता दिख रहा है। वीडियो शेयर करते हुए लोग पूछ रहे हैं कि अंध भक्त पुलिसवाले को क्यों मार रहा है, जबकि यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल का है। जिसे झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 7:50 AM IST / Updated: Apr 09 2020, 03:50 PM IST
110
लॉकडाउन के बीच पुलिसवाले को पीटता दिखा पुजारी, क्या है इस वायरल वीडियो की हकीकत ?
वायरल वीडियो को एडिट करके शेयर किया जा रहा है। इसके साथ ही लिखा है अब ये क्या हो रहा है हमारी इंडियन पुलिस के साथ।
210
क्या है वायरल वीडियो- जागो इंडिया नाम के एक फेसबुक पेज ने यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए पूछा गया है अंध भक्त पुलिसवाले को क्यों मार रहा है।
310
फेसबुक पर 18 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक पुजारी पुलिसवाले का गला दबाकर उसके साथ हाथा पाई कर रहा है।
410
क्या है हकीकत- यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल का है, जिसमें यह पुलिसवाला कई अलग अलग किरदार निभाता है।
510
फेसबुक पर भी यह किरदार निभाने वाले एक्टर का पेज है। इसका नाम है मनीष दुबे मैंटिस मैन।
610
710
वायरल वीडियो असली वीडियो का एक हिस्सा है, जिसे हकीककत बताकर शेयर किया जा रहा है, जबकि यह वीडियो यू ट्यूब पर काफी पहले ही आ चुका है।
810
मनीष दुबे का चैनल लोगों को हसाने के लिए वीडियो बनाता है, इस वीडियो में एक पुलिसवाले और पुजारी के बीच की घटना को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है।
910
फेसबुक भी इस वीडियो फेक वीडियो की कैटेगरी में डाल चुका है, पर इसके बाद भी लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
1010
क्या निकला नतीजा- वायरल वीडियो पूर तरह से झुठा है और गलत जानकारी फैलाने की कोशिश की जा रही है। ऐसी कोई घटना अब तक सामने नहीं आई है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos