दक्षिण कोरियाई ऐप है पबजी
पबजी किस देश का ऐप है, यह पता लगाने के लिए हमने इंटरनेट पर कीवर्ड सर्च किया. हमें पता चला कि यह दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन गेम यूनियन का ऐप है। कंपनी की वेबसाइट पर साफ लिखा है कि पबजी गेम पर मालिकाना हक उनका है।
कीवर्ड सर्च के जरिये हमें पता लगा कि टेंसेंट गेम्स वह कंपनी है, जो भारत में पबजी के मोबाइल वर्जन का डिस्ट्रीब्यूशन देख रही है। यही वजह है कि प्लेस्टोर पर पब्जी ऐप सर्च करने पर लोगों को इसका नाम दिखता है। पबजी गेम भारत में बहुत लोग पसंद करते हैं। इसे कई लोग मिलकर खेलते हैं। इसमें खिलाडियों के बीच लड़ाइयां होती हैं। लॉकडाउन के दौरान पबजी भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला मोबाइल गेम था।