कैसे की पड़ताल?
पड़ताल में हमें तिरुपति बंडारी नाम के एक ट्वीटर यूजर का ट्वीट भी मिला, जिसमें वीडियो से मिलती-जुलती कुछ तस्वीरें मौजूद थीं। ट्विटर यूजर ने ये तस्वीरों इसी साल जनवरी में ट्वीट की थीं और इन्हें श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर का बताया था। तिरुपति बंडारी के ट्विटर बायो के मुताबिक वे तेलंगाना सरकार के मंत्री केटी रामा राव के पर्सनल असिस्टेंट हैं।
मंदिर के एक पुजारी ने मीडिया से इन वायरल दावों को फर्जी बताया। उनका कहना था कि ये वीडियो रंगनाथ स्वामी मंदिर का है और हर साल वैकुंठ एकादशी पर मंदिर को ऐसे भव्य तरीके से सजाया जाता है। इस साल वैकुंठ एकादशी 6 जनवरी, 2020 को पड़ी थी।