नोटबंदी के बाद अब रिजर्व बैंक ने बाजार में उतारे 1000 रु. के नए सिक्के? जानें सच

नई दिल्ली. साल 2016 में नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी कर पुराने 1,000 के नोट बंद कर दिए थे। इसके बाद 2 हजार के नए गुलाबी नोट बाजार में आए। सरकार ने नोटबंदी के एक बड़े फैसले के बाद पूरी नई करेंसी की खेंप देश में उतारी थी। 10 के नए सिक्के भी लॉन्च किए गए। अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर से नोटबंदी होने की बात कही जा रही है। फेसबुक, ट्विटर पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें आरबीआई द्वारा नए 1,000 के सिक्के बाजार में लॉन्च होने का दावा किया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 29, 2020 7:57 AM IST / Updated: Feb 29 2020, 01:41 PM IST
15
नोटबंदी के बाद अब रिजर्व बैंक ने बाजार में उतारे 1000 रु. के नए सिक्के? जानें सच
सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के सिक्के की एक तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही है। इस लोग फैमिली ग्रुप्स में शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का दावा है कि, सरकार जल्द 1 हजार के नए सिक्के मार्केट में उतार देगी।
25
फेसबुक यूजर ‘राकेश कुमार राकेश कुमार’ ने 1000 रुपये के एक सिक्के की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ”1000 रुपये का सिक्का। आरबीआई ने हाल ही में लॉन्च किया। कृपया सभी शेयर करें।”
35
वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 1000 रुपये के सिक्के को लॉन्च किया है। इससे पहले साल 2016 में सरकार ने एक हजार के नोट बंद कर दिए थे। अब 5 और 10 के सिक्के ही नहीं बल्कि 1,000 के भी सिक्के चलेंगे।
45
अब बात आती है कि, क्या वाकई सरकार नए 1 हजार के सिक्के लॉन्च कर चुकी है? तो हम आपको बता दें कि, ऐसा कुछ भी नहीं है। न्यूज सर्च में हमें ऐसे कई आर्टिकल मिले, जिसमें 1000 रुपये के सिक्के के बारे में जानकारी थी। आरबीआई ने एक हजार का चांदी का सिक्का लॉन्च तो किया था लेकिन वो जनता के लिए नहीं था। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में 22 जुलाई 2012 को छपी खबर के मुताबिक, ‘तंजावुर के वृहदेश्वर मंदिर के 1000 साल पूरे होने के मौके पर आरबीआई ने स्मारकीय चिह्न के रूप में 1000 रुपये के एक चांदी के सिक्कों को जारी किया था।’ यह इस सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा मौद्रिक मूल्य वाला सिक्का था। इससे पहले आरबीआई ने 150 रुपये के अधिकतम मूल्य वाले सिक्के जारी किए थे। हालांकि, यह सिक्के करेंसी मार्केट में चलन के लिए नहीं बनाए गए थे। आरबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, करेंसी मार्केट में मौजूद सिक्कों में से अधिकतम मौद्रिक मूल्य 10 रुपये है। मार्केट में मौजूद सभी प्रकार के सिक्कों की जानकारी आरबीआई की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
55
आरबीआई की वेबसाइट पर हमें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली, जिसमें करेंसी मार्केट में 1000 रुपये के सिक्के को जारी किए जाने की बात का जिक्र हो। ऐसे में हम कह सकते हैं कि, 1000 रुपये के सिक्कों के लॉन्च होने की खबर फर्जी है। आपको बता दें कि, इससे पहले भी नए नोट जारी होने की अफवाहें जमकर वायरल हुई हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर 350 रुपये के नोटों को जारी किए जाने की अफवाह वायरल हुई थी जो पूरी तरह फर्जी पाई गई।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos