दोस्ती बनी रहे: मोदी राज में GDP गिरने, अंबानी की संपत्ति दोगुने से ज्यादा होने का सच क्या है?
फेक चेकर डेस्क। सोशल मीडिया खासकर फेसबुक पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी की वेल्थ 2017 के मुकाबले 2019 में ढाई गुना तक बढ़ गई है और इसी अवधि में भारत की GDP मे भारी गिरावट हुई है।
एक ग्राफ में दोनों आंकड़ों को मिक्स कर शेयर किया जा रहा है। मैसेज के साथ पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है और अंबानी की कथित वृद्धि के पीछे अंबानी के साथ मोदी की दोस्ती को वजह बताया जा रहा है। आइए चेक करते हैं कि आखिर दावा क्या किया जा रहा है और उसकी सच्चाई है क्या।
Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2019 9:54 AM IST / Updated: Dec 05 2019, 04:42 PM IST
दावा क्या हो रहा है ...... मोदी-अंबानी के फोटो संग जो ग्राफ शेयर हो रहा है उसके मुताबिक 2019 में मुकेश अंबानी की संपत्ति 10 लाख करोड़ तक पहुंच गई है।
लेकिन फैक्ट क्या है.... फोर्ब्स के मुताबिक फिलहाल मुकेश अंबानी की नेटवर्थ करीब 4.3 लाख करोड़ के आस-पास है। पिछले महीने नवंबर में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 10 लाख करोड़ मार्केट कैपिटलाइजेशन के पर पहुंचा है। इसी 10 लाख करोड़ को अंबानी की संपत्ति बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में किया जा रहा दावा मिसलिडिंग है।
हमने कैसे चेक किया.... जब हमने गूगल पर मुकेश अंबानी की नेट वर्थ सर्च की तो फोर्ब्स की वेबसाइट के मुताबिक यह करीब 4.3 लाख करोड़ रुपये है। फोर्ब्स ने कुछ ही हफ्तों पहले दुनियाभर के टॉप कारोबारियों की नेट वर्थ जारी की थी।.......जब हमने 10 लाख करोड़ वाले हिस्से की सत्यता परखने के लिए गूगल किया तो ये रकम ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज मिलिटेड' के मार्केट कैपेटलाइजेशन के रूप में मिली, जो नवंबर 2019 में 10 लाख करोड़ रुपये है। इसलिए साफ है कि ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज मिलिटेड' का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ है न कि मुकेश अंबानी की वेल्थ। 18 सितंबर 2019 को ‘Economic Times’ में पब्लिश एक आर्टिकल के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी की शेयर होल्डिंग करीब 49% के आस पास है।.... इसी तरह भारत की GDP ग्रोथ जिसे 4.5% बताया जा रहा है वो 2019-20 के दूसरे क्वार्टर का है। 4.5% GDP ग्रोथ 2019-20 के पूरे फाइनेंशियल ईयर का नहीं है।
निष्कर्ष क्या है.... कुल मिलाकर फोर्ब्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेट वर्थ सिर्फ 4.3 लाख करोड़ रुपये है और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केट कैप (10 लाख करोड़ रुपये) को अंबानी की वेल्थ के रूप में शेयर किया जा रहा है।
ताजा अपडेट भी जान लें.... फोर्ब्स की ओर से जारी भारत के अमीरों की सूची के मुताबिक 2017 में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 38 बिलियन डॉलर (करीब 2.72 लाख करोड़ रुपये) थी, जो 2019 की सूची के मुताबिक 52.4 बिलियन डॉलर (करीब 3.76 लाख करोड़ रुपये) है। अंबानी की नेट वर्थ में वृद्धि 38 प्रतिशत के आस-पास है।