फैक्ट चेक
पीएम मोदी और सचिन की वायरल तस्वीर को सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल में अपलोड करके सर्च किया। हमें ओरिजनल तस्वीर कई वेबसाइट पर मिली। हमें 19 मई 2017 को बिजनेस स्टैंडर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में ओरिजनल तस्वीर मिली। यह रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर ने अपनी फिल्म ‘सचिन एक बिलियन ड्रिम्स’ को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की।