Fact Check: क्या PMO में लगी है मुकेश और नीता अंबानी की तस्वीर? जानें सचिन तेंदुलकर की वायरल फोटो का सच

Published : Mar 06, 2021, 05:09 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की एक तस्‍वीर वायरल हो रही है। इस तस्‍वीर में सचिन के पीछे दीवार पर कथितरूप से मुकेश और नीता अंबानी की तस्‍वीर को देखा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री के ऑफिस में मुकेश और नीता अंबानी की तस्‍वीर लगी हुई है। FAKE CHECK में आइए जानते हैं कि आखिर वायरल पोस्‍ट का सच क्या है?

PREV
15
Fact Check: क्या PMO में लगी है मुकेश और नीता अंबानी की तस्वीर? जानें सचिन तेंदुलकर की वायरल फोटो का सच

फेसबुक पर भी ये पोस्‍ट जमकर वायरल हो रही है।

25

वायरल पोस्ट क्या है?

 

फेसबुक यूजर सुमित वाल्मीकि ने 5 मार्च को एक तस्‍वीर को अपलोड करते हुए लिखा : ‘लिजिए मालिक की फोटो ऑफिस मे अब और क्या सबूत चाहिए अंधभक्तो गुलामी का।’

35

फैक्ट चेक

 

पीएम मोदी और सचिन की वायरल तस्वीर को सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल में अपलोड करके सर्च किया। हमें ओरिजनल तस्‍वीर कई वेबसाइट पर मिली। हमें 19 मई 2017 को बिजनेस स्‍टैंडर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में ओरिजनल तस्वीर मिली। यह रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर ने अपनी फिल्‍म ‘सचिन एक बिलियन ड्रिम्‍स’ को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

 

45

पड़ताल के दौरान हमें एक्‍सप्रेस स्पोर्ट्स के ट्विटर हैंडल पर भी यह तस्‍वीर मिली। 19 मई 2017 को पोस्‍ट की गई इस तस्‍वीर को लेकर कहा गया कि सचिन तेंदुलकर अपनी फिल्‍म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।

55

ये निकला नतीजा

 

हमारी जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। पीएम मोदी और सचिन की मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर को एडिट करके फर्जी दावे के साथ वायरल किया गया।

Recommended Stories