फैक्ट चेक
गूगल सर्च में हमने पाया वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इसे फर्जी खबर करार दिया है। पोस्ट में “दैनिक भास्कर” के जिस लेख का इस्तेमाल है, उसमें भी छेड़छाड़ की गई है।
कीवर्ड्स की मदद सर्च करने पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें शाहरुख खान की ओर से राम मंदिर ट्रस्ट को दान देने का जिक्र हो। वायरल पोस्ट में किए गए दावे की पुष्टि के लिए AFWA ने रेड चिलीज एंटरटेंनमेंट से संपर्क किया। कंपनी ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे गलत और फर्जी खबर बताया।