राम मंदिर के लिए शाहरुख खान करेंगे 5 करोड़ का दान? जानें सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क. Shahrukh Khan donated 5cr for ram mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए नींव की पहली ईंट रखी। भूमि पूजन के एक दिन पहले मंदिर ट्रस्ट ने समाज के सभी वर्गों से दान की अपील की थी, ताकि योजना के मुताबिक मंदिर का निर्माण पूरा हो सके। अब सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान राम मंदिर के लिए 5 करोड़ रुपये दान करेंगे।

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई ऐसा होने जा रहा है-

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2020 6:15 AM IST

15
राम मंदिर के लिए शाहरुख खान करेंगे 5 करोड़ का दान? जानें सच्चाई

कई फेसबुक यूजर्स ने एक ग्राफिक कोलाज पोस्ट किया है, जिसमें एक तरफ एक मंदिर का डिजाइन बना है और दूसरी तरफ शाहरुख खान की तस्वीर है। हालांकि ये सच है रोजाना राम लला ट्रस्ट में लोग पैसा दान कर रहे हैं लेकिन किंग खान के दान का सच क्या है आइए जानते हैं।

25

वायरल पोस्ट क्या है?
कोलाज के ऊपर लिखा है, “शाहरुख खान राम मंदिर निर्माण के लिए मंदिर ट्रस्ट को 5 करोड़ रुपये का दान करेंगे।” फेसबुक पेज और ग्रुप्स में ये इमेज जमकर शेयर की जा रही हैं।

35

क्या दावा किया जा रहा है? 
वायरल पोस्ट का दावा है कि किंग खान राम मंदिर के लिए 5 करोड़ धनराशि दान करेंगे। इसके साथ एक ग्राफिक वायरल है जिसमें “दैनिक भास्कर” की एक कथित क्लिपिंग भी डाली गई है, जिसमें कहा गया है कि ये जानकारी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की तरफ से आई है। इसमें लिखा है, “शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट के एक सीनियर मैनेजर ने बताया कि शाहरुख खान ने राम मंदिर के लिए 5 करोड़ मंदिर ट्रस्ट को देने का हमें ऑर्डर दिया है.” इस रिपोर्ट के लेखक का नाम “रवि श्रीवास्तव” बताया गया है।

45

फैक्ट चेक
गूगल सर्च में हमने पाया वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इसे फर्जी खबर करार दिया है। पोस्ट में “दैनिक भास्कर” के जिस लेख का इस्तेमाल है, उसमें भी छेड़छाड़ की गई है।

कीवर्ड्स की मदद सर्च करने पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें शाहरुख खान की ओर से राम मंदिर ट्रस्ट को दान देने का जिक्र हो। वायरल पोस्ट में किए गए दावे की पुष्टि के लिए AFWA ने रेड चिलीज एंटरटेंनमेंट से संपर्क किया। कंपनी ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे गलत और फर्जी खबर बताया।

55

हमें “दैनिक भास्कर” में भी कोई ऐसी खबर नहीं मिली, जिसमें शाहरुख खान की ओर से मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये दान करने जिक्र हो। संवाददाता रवि श्रीवास्तव ने हाल ही में मंदिर ट्रस्ट की ओर से डोनेशन की अपील को लेकर खबर लिखी थी. “दैनिक भास्कर” ने इस खबर को ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान ही मंदिर ट्रस्ट के पास 5 करोड़ रुपये दान में आ चुके हैं।

ये निकला नतीजा
जाहिर है कि राम मंदिर निर्माण के लिए शाहरुख खान के 5 करोड़ रुपये दान देने का दावा झूठा है। बॉलीवुड एक्टर से ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos