बूढ़ी मां को घर में बंद कर शाहीन बाग में मुफ्त की बिरयानी खाने गया बेटा, जानें वीडियो का सच

अलीगढ़. एक कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को घर में कैद कर दिया और पत्नी के साथ घूमने निकल गया। बुजुर्ग मां घर में अकेले कई दिनों तक भूखी रही और हड्डियों का ढांचा बन गई। खुद को जिंदा रखने के लिए बूढ़ी मां लाल मिर्च पाउडर खाने को मजबूर थी घर का ताला तोड़कर बुजुर्ग महिला को निकाला गया था। लोगों का कहना है कि, महिला को घर में बंद कर बेटा और बहू दिल्ली के शाहीन बाग घूमने निकल गए थे, वहां जमकर फ्री की बिरयानी के मजे लूट रहे थे। इस दावे के साथ वीडियो को सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोग शेयर कर रहे हैं। आइए जानते हैं वीडियो और दावे की असलियत क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2020 7:02 AM IST / Updated: Feb 05 2020, 02:40 PM IST

15
बूढ़ी मां को घर में बंद कर शाहीन बाग में मुफ्त की बिरयानी खाने गया बेटा, जानें वीडियो का सच
वीडियो में बुजुर्ग महिला की हालत देख हर कोई सकते में हैं, वीडियो में बेटी मां को घर में भूखा-प्यासा देख चीख उठती है और बेसुध हो जाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मानवता को शर्मसार कर देने वाले इस वीडियो की हकीकत जानने के लिए हमने इसकी फैक्ट चेकिंग की तब कहीं जाकर सारा माजरा सामने आया।
25
ट्विटर पर अधिकतर यूजर इस मैसेज के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें लिखा है- “दर्दनाक…..अलीगढ़ मोहल्ला शेखान अपर कोट। बेटी ने ताला तुड़वाया तो अंदर 10 दिन से भूखी प्यासी अपनी अम्मा को देखकर बेसुध हो गई अम्मा को अकेला छोड़कर बहू बेटा निकले दिल्ली शाहीन बाग में मौज मस्ती करने।” वीडियो में एक बुज़ुर्ग महिला है जिसे कुछ लोगों ने ताला तोड़ अंदर से निकाला है। बुजुर्ग महिला को उसकी बेटी देख चीख पड़ती है और अम्मा को भूखी बताती हुए खाना खिलाती नजर आ रही है। इस मैसेज के साथ फेसबुक, ट्विटर पर वीडियो लोग धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं।
35
दावे के अनुसार, वृद्ध महिला के बेटे और बहू उन्हें दस दिन से घर के अंदर बंद करके शाहीन बाग़ घूमने चले गए है। ट्विटर पर भरत सिंह चंद्रावत ने इस वीडियो को इसी मैसेज के साथ ट्वीट किया है। इस पोस्ट को अब तक करीब 6,400 बार देखा जा चुका है। लोगों का दावा है कि ये वीडियो अलीगढ़ का है जहां मुस्लिम बेटा बहू मां को बंद कर शाहीन बाग में मिल रही मुफ्त की बिरयानी खाने और घूमने चले गए। पर क्या वाकई वीडियो से जुड़ी ये बातें और दावे सही हैं ? आइए फैक्ट चेकिंग में आपको इसकी हकीकत बताते हैं।
45
हम आपको बता दें कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का ही है। बीते दिनों ये खबर सामने आई थी जिसे एशियानेट न्यूज हिंदी ने भी कवर किया था। वहीं गूगल पर सर्च करने के बाद ये खबर 25 से 27 जनवरी, 2020 के बीच की है। घटना अलीगढ़ के मोहल्ला शेर खान की है, जिसमें एक बेटा अपनी 90 साल की बुज़ुर्ग मां को घर में बंद कर अपने परिवार के साथ करीब 10 दिन के लिए मनाली घूमने के लिए निकल गया था। इस बात की जानकारी मिलने पर बुज़ुर्ग महिला की बेटी ने अपने भाई समेत 3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई।
55
इस प्रकार, फैक्ट चेकिंग में ये बात सामने आती है कि वीडियो से जुड़ा दावा फर्जी है। ये बात निराधर साबित होती है कि बुज़ुर्ग महिला को घर में 10 दिनों से बंद कर बेटा-बहू शाहीन बाग़ घूमने निकल गए थे। वीडियो का शाहीन बाग से कोई लेना-देना है ही नहीं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos