Fact Check: मेदांता की डॉक्टर ने फेसबुक पर बताए कोरोना के देसी नुस्खे, अस्पताल ने कहा वो हमारी कर्मचारी नहीं

नई दिल्ली.  एक तरफ जहां वैज्ञानिक कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने में दिन-रात एक किए हुए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी समझ के अनुसार इससे बचाव के तरीके सुझा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला कुछ घरेलू नुस्खे जैसे गर्म पानी पीना, गरारे करना, नींबू, लौंग आदि खाने की सलाह दे रही है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह महिला मेदांता अस्पताल में सीनियर डॉक्टर है और वहां कोरोना के मरीजों का इलाज कर रही है। वहीं मेदांता अस्पताल ने फेसबुक दावों को खारिज कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो हमने इसकी फैक्ट चेकिंग की। 

 

फैक्ट चेक में महिला से जुड़ी सारी सच्चाई सामने आई- 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2020 8:02 AM IST / Updated: Jun 22 2020, 01:41 PM IST
15
Fact Check: मेदांता की डॉक्टर ने फेसबुक पर बताए कोरोना के देसी नुस्खे, अस्पताल ने कहा वो हमारी कर्मचारी नहीं

ये महिला फेसबुक पर काफी चर्चा में हैं वो कभी लोगों को कोरोना के लिए जागरूक कर रही हैं तो कभी देसी नुस्खे बताकर इलाज करने की सलाह देती नजर आती हैं। उनके लाइव वीडियो काफी वायरल हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें सीनियर डॉक्टर बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है? 

25

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

फेसबुक यूजर “Ajay Nirdosh” नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: दोस्तो, यह Ma'am बहुत सीनियर Doctor है, "मेदांता हॉस्पिटल " की, कोरोना बीमारी का ही ईलाज कर रही है, ध्यान से सुनो। आगे फॉरवर्ड भी करो।

35

फैक्ट चेकिंग

 

वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने इस वीडियो के की-फ्रेम्स काट कर सर्च किया तो हमें मेदांता अस्पताल का ही एक फेसबुक पोस्ट मिल गया। इस पोस्ट में मेदांता अस्पताल की तरफ यह स्पष्ट किया गया है कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला उनके अस्पताल में डॉक्टर नहीं है। वायरल वीडियो की फैक्ट चेकिंग में साफ हो जाता है कि महिला का नाम अंजू कौर है और न तो वह डॉक्टर है और न ही मेदांता अस्पताल में कार्यरत है, उनके फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वे दिल्ली की रहने वाली हैं और पेशे से टीचर हैं।

 

हमें फेसबुक पर वायरल वीडियो का ओरिजनल पोस्ट भी मिला, जिसे अंजू कौर नाम की इस महिला ने 8 जून को अपलोड किया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा था, जिसका हिंदी अनुवाद है: प्राकृतिक साधनों से अपना ख्याल रखिए।

45

सच क्या है? 

 

अंजू कौर के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वे दिल्ली की रहने वाली हैं और पेशे से टीचर हैं। उनके प्रोफाइल पर हमें उनकी कई तस्वीरें भी मिलीं। साथ ही उनका एक और वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने खुद यह बात स्वीकारी कि वे कोई डॉक्टर नहीं हैं। 10 जून को यह वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने कहा कि उनके मन में यह विचार आए तो उन्होंने सोशल मीडिया पर दोस्तों से इन्हें साझा किया, लेकिन वे डॉक्टर नहीं हैं।
 

55

क्या देसी नुस्खों से हो सकता है कोरोना का इलाज?

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी यह स्पष्ट कर चुका है कि इस तरह के घरेलू नुस्खों से कोरोना का इलाज होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। फिलहाल, कोरोना के इलाज के लिए दवा बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस तरह के दावे पहले भी सोशल मीडिया पर किए जा चुके हैं। यहां तक कि शराब से भी कोरोना ठीक होने की बात कही गई। फैक्ट चेक रिपोर्ट्स में गरम पानी व नमक के गरारे, स्पेशल चाय या काढ़ा, चाय में नींबू व बेकिंग सोडा जैसे घरेलू नुस्खों से कोरोना के इलाज के दावों की पोल खुल चुकी है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos