फैक्ट चेक डेस्क. आज कल सोशल मीडिया पर फिर से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2020 के तहत देश के बेरोजगार युवाओं को 3500 रु. हर महीना गुजारा भत्ता दिया जाएगा। अपना रजिस्ट्रेशन करे। योग्यता – 10वी पास आयु – 18 से 40 वर्ष मांगी गई। इस मैसेज को धड़ाधड़ लोग शेयर कर रहे हैं। कोरोना महामारी और लॉकडाउन में सैकड़ों-लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। मजदूर अपने घरों को लौट गए। ऐसे में ये मैसेज काफी परेशान करने वाला है।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई पीएम ने ऐसी कोई स्कीम निकाली है?