जेल कर्मचारी की कोरोना से हो गई ऐसी हालत, तड़पते हुए मांग रहा था पानी; क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी के बाद से बीमारी को लेकर अब तक सोशल मीडिया में सैकड़ों फर्जी खबरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं। अब बीमारी के वीभत्स चेहरे को दिखाने वाला ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे बिहार में भागलपुर सेंट्रल जेल का बताया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2020 2:08 PM
15
जेल कर्मचारी की कोरोना से हो गई ऐसी हालत, तड़पते हुए मांग रहा था पानी; क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

क्या दावा किया जा रहा है? 
दावा किया जा रहा है कि भागलपुर जेल में एक कर्मचारी को कोरोना हो गया जिसके बाद वह जमीन पर लेटे-लेटे तड़प रहा था। गुलाम सरवर नाम के एक यूजर ने तड़पते व्यक्ति का वीडियो फेसबुक पर साझा किया है। वीडियो में नजर भी आ रहा है कि जमीन पर लेटे व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वह गला पकड़कर लगातार छींक और खांस रहा है। उसके आस-पास कई पुलिसकर्मी वर्दी में खड़े हैं। तड़प रहा व्यक्ति इस दौरान पानी मांगता है। वीडियो में एक व्यति उसकी ओर पानी की बोतल लेकर बढ़ते भी नजर आ रहा है। ये वीडियो वाट्सएप ग्रुप्स पर भी साझा हुआ है। 

25

वीडियो की सच्चाई क्या है?
हालांकि वीडियो भागलपुर जेल का ही है मगर उसे लेकर वायरल दावा सही नहीं है। दरअसल, 11 अप्रैल 2020 को एक यूट्यूब चैनल ने इसे अपलोड किया था। चैनल ने साफ़तौर पर वीडियो को भागलपुर सेंट्रल जेल में किया गया मॉक ड्रिल बताया है। 

35

मॉक ड्रिल की गवाही इंटरनेट पर मौजूद कई नामचीन मीडिया ग्रुप्स की न्यूज रिपोर्ट्स में भी मिलती है। इनके मुताबिक अप्रैल महीने में 9 तारीख को मॉक ड्रिल हुआ था। इसका मकसद था कि जेल में किसी कोरोना वायरस के मरीज़ को कैसे रेस्क्यू करना है।

45

वीडियो में जो व्यक्ति जमीन पर तड़पता दिख रहा है वो कोई कोरोना का असली मरीज नहीं बल्कि जेल का ही सेल कीपर है। अब इसी वीडियो को लेकर दावा हो रहा है कि भागलपुर जेल के बड़े बाबू (सीनियर क्लर्क) को कोरोना हो गया। 

55

निष्कर्ष 

इस वीडियो को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस शिकायत भी हुई है। पुलिस फर्जी खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई भी करेगी। भागलपुर जेल कर्मचारी को कोरोना होने का वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। ऐसे वीडियो को साझा करने से बचें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos