2006 को उस वक्त सब दंग रह गए जब एंजेलिना ने पीपल मैगजीन में इस बात को कम्फर्म किया था कि वे पिट के बच्चे की मां बनने वाली हैं। 7 साल तक लिव-इन में रहने के बाद कपल ने 23 अगस्त, 2014 को शादी की थी। हालांकि, अब कपल साथ नहीं है। कपल ने तीन बच्चों को गोद लिया है, मैडॉक्स, पैक्स और जहारा। साथ ही उनके अपने तीन बच्चे शीलोह, नॉक्स और विवियन है।