Published : Feb 02, 2020, 07:51 PM ISTUpdated : Feb 02, 2020, 09:41 PM IST
मुंबई/लॉस एंजिलिस। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने हाल ही में प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स से पांचवी शादी की थी। 20 जनवरी को हुई यह शादी महज 12 दिन ही टिक पाई और पामेला ने जॉन से अलग होने का फैसला कर लिया। यहां तक कि इस जोड़े ने अभी शादी के प्रमाण-पत्र के लिए भी कोई कानूनी कागजी कार्रवाई नहीं की थी।
पामेला एंडरसन ने एक हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए बयान में कहा, "हम अपनी जिंदगी और एक-दूसरे से क्या चाहते हैं, इस बात का री-वैल्यूएशन करने के लिए कुछ वक्त के लिए अलग रहना चाहते हैं। जीवन एक सफर है और प्यार एक प्रॉसेस है। दिमाग में इस सच्चाई के साथ हमने अपने मैरिज सर्टिफिकेट को आधिकारिक न करने का फैसला लिया है। हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।"
27
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पामेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी और पीटर्स की एक सुंदर-सी फोटो शेयर की थी। दोनों के बीच अचानक मनमुटाव अचानक ही हुआ। बता दें पामेला फिलहाल अपने ननिहाल कनाडा चली गई हैं।
37
पामेला ने खुद से 22 साल बड़े जॉन पीटर्स से पांचवी शादी की थी। पामेला जहां अभी 52 साल की हैं तो वहीं जॉन पीटर्स की उम्र 74 साल है। पामेला और पीटर्स ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी का फैसला किया था। बता दें, सुपरहीरो फिल्म 'बैटमैन' को पीटर्स ने ही प्रोड्यूस किया था।
47
इससे पहले 4 शादियां कर चुकी थीं पामेला : पामेला इससे पहले 4 शादियां कर चुकी थीं। पीटर्स भी अब पामेला के एक्स-हसबैंड में शामिल हो गए हैं। उनकी पहली शादी टॉमी ली से 1995 में हुई थी और 3 साल बाद ही 1998 में तलाक हो गया। इसके बाद दूसरी शादी किड रॉक से 2006 में हुई और एक साल बाद ही 2007 में तलाक हो गया।
57
पामेला ने तीसरी शादी रिक सॉलोमन से 2007 में की और 1 साल बाद ही 2008 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2014 में पामेला ने सॉलोमन से फिर शादी की और 2015 में तलाक हो गया। बाद में पामेला 2017 से 2019 तक आदिल रामी के साथ लिव-इन में रहीं। 20 जनवरी, 2020 को उन्होंने जॉन पीटर्स से शादी की थी, जो 12 दिन भी नहीं चल सकी।
67
पामेला का जीवन बचपन से ही मुसीबतों से भरा रहा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका बचपन में ही शोषण हुआ था। पामेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी चैरिटी फाउंडेशन The Pamela Anderson Foundation के लॉन्च के दौरान बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए थे। इसके अलावा पामेला ने अपनी जिंदगी का सबसे बुरा हादसा भी शेयर किया था। दरअसल, उनके हाई स्कूल के ब्वॉयफ्रेंड ने 6 दोस्तों के साथ मिलकर उनका रेप किया था। इस हादसे से वो काफी टूट गई थीं। इसके बाद वो मर जाना चाहती थीं।
77
समंदर किनारे क्राइम सुलझाने वाली टीवी सीरीज 'बेवॉच' से मशहूर हुई पामेला एंडरसन भारत में रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के जरिए मशहूर हुईं। साल 2010 में बिग बॉस के सीजन 4 में उन्होंने हिस्सा लिया था। पामेला बिग बॉस के घर में तीन दिन तक रही थीं। इन दौरान उन्होंने भारतीय डांस और हिंदी सीखने की कोशिश भी की थी।