मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में इलियट ने बताया था कि उनका बचपन सामान्य था, लेकिन टीनेज में उन्हें अपने शरीर में बदलाव दिखने लगे, जिससे वो बहुत ज्यादा असहज रहने लगी। उस दौर में इलियट टॉमब्वॉय की तरह रहती थी, लेकिन जैसे-जैसे उनका करियर बढ़ा वे अपनी पर्सनल लाइफ में उतने ही ज्यादा परेशान रहने लगी।