हॉलीवुड की इन टॉप 5 फिल्मों ने भारत में की शानदार ओपनिंग, जानें नंबर वन पर कौन ?
मुंबई. भारत में बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों को भी खूब पसंद किया जाता रहा है। 2019 में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई। लेकिन उसमें टॉप पांच फिल्मों के बारे में आपको बता रहे हैं, जिनकी फर्स्ट डे ओपनिंग शानदार रही है। ये हैं टॉप 5 फिल्में...
डायरेक्टर एंथोनी रूसो और जो रूसो की फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' को 26 अप्रैल, 2019 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। ये फिल्म पहले दिन 53.60 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही थी। इस कमाई के साथ मूवी ने पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई करने की लिस्ट में पहला स्थान बनाया है।
अन्ना बोडन और रेयान फ्लेक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कैप्टन मारवेल' 8 मार्च, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। मूवी ने 13.01 रुपए से फर्स्ट डे ओपनिंग की थी।
'फास्ट एंड फ्यूरियस प्रजेंट्स: होब्स एंड शॉ' 2 अगस्त, 2019 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस मूवी ने पहले दिन 13.15 करोड़ की कमाई की थी। इसका डायरेक्शन डेविड लिथ ने किया था।
'जॉन वट्स' के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम' 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 10.05 करोड़ की कमाई की थी।
26 जुलाई, 2019 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'द लॉयन किंग' ने पहले दिन 11.06 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में बॉलीवुड के लिए शाहरुख खान ने मुसाफा और उनके बेटे आर्यन खान ने सिंबा की वॉइस दी है।