बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की इन 7 मूवी ने ओपनिंग डे पर की थी तगड़ी कमाई, Avatar 2 क्या तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क. डिफरेंट स्टोरी...पिक्चराइजेशन, तकनीक हॉलीवुड मूवी को एक अलग औरा देती है। इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों का जबरदस्त क्रेज हैं। मार्वेल स्टूडियो से लेकर जेम्स कैमरून की फिल्मों के लोग जबरदस्त दीवाने हैं। इनकी मूवी आने का लोग इंतजार करते रहते हैं। जैसे ही फिल्में सिनेमाघरों में लगती है वैसे ही भीड़ उमड़ पड़ती हैं। जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार का अगला पार्ट अवतार 2 (Avatar 2 ) रिलीज हो चुका है। रिलीज के साथ ही इस मूवी का बज बना हुआ है। आइए नीचे बताते हैं हॉलीवुड की वो टॉप 10 मूवी जिसने रिलीज के ओपनिंग डे ही बंपर कमाई की...

Nitu Kumari | Published : Dec 16, 2022 9:42 AM IST / Updated: Dec 16 2022, 03:16 PM IST
17
बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की इन 7 मूवी ने ओपनिंग डे पर की थी तगड़ी कमाई, Avatar 2 क्या तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड

एवेंजर्स- एंडगेम (Avengers: Endgame)

कोरोना महामारी के दौरान वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा छाया रहा। लेकिन उससे पहले साल 2019 में मार्वेल स्टूडियों की फिल्म एवेंजर्स-एंडगेम  रिलीज हुई थी। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले ही दिन तगड़ी कमाई की थी। फिल्म में ओपनिंग डे पर  53.10 करोड़ रुपये कूट डाले थे। वहीं, भारत में फिल्म ने अकेले कुल कमाई 400 करोड़ से ज्यादा की थी।

27

स्पाइडर मैन- नो वे होम (Spider-Man - No Way Home)
कोरोना महामारी के बाद साल 2021 में सुपरहीरो स्पाइडर मैन-नो वे होम रिलीज हुई। इस मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर  32.67 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस मूवी ने भारत में कुल कमाई 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की थी।

37

एवेंजर्स- इंफिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War)
साल 2018 में रूसो ब्रदर्स की फिल्म एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर  रिलीज हुई थी। इस मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 31.30 करोड़ की कमाई की थी। 

47

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (Doctor Strange in the Multiverse of Madness)
साल 2022 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ठीक नहीं रहा। साउथ की मूवी का जहां डंका बजा, वहीं हॉलीवुड की डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने भी अच्छी कमाई की। पहले दिन इस फिल्म ने  28.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। भारत में इस मूवी ने 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
 

57

थॉर- लव एंड थंडर (Thor: Love And Thunder)
साल 2022 में मार्वेल स्टूडियो की सुपरहीरो मूवी  थॉर- लव एंड थंडर  आई थी। इस मूवी ने भारत में पहले दिन  18.20 करोड़ रुपये कमाए थे।क्रिस हेम्सवर्थ की यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की बंपर कमाई की थी।

67

द लायन किंग (The Lion King)
बच्चों की एनिमेटेड फिल्म द लायन किंग साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर बज बना रहा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11.06 करोड़ रुपये  का कारोबार किया। 

77

अवतार (Avatar)
साल 2009 में 'अवतार' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। पांच हफ्तों के दौरान 101 करोड़ रुपये कमाए थे। भारत में यह पहली हॉलीवुड फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी।

और पढ़ें:

सैफ अली खान की मिसेज बनने से पहले कई बड़े सितारों की महबूबा रहीं अमृता सिंह, जानें 5 प्रेमियों की दास्तान

आथिया की वेडिंग डेट से पिता सुनील शेट्टी हैं 'अंजान' बोलें-मुझे कंफर्म तारीख बताएं ताकि शादी में जा सकूं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos