इंटरनेशनल सिंगर Rihanna इस देश की बनी नेशनल हीरो, इनके हॉट अदाओं के हैं करोड़ों दीवाने

Published : Nov 30, 2021, 03:39 PM IST

मुंबई. इंटरनेशनल सिंगर रिहाना (Rihanna) जब अपनी आवाज का जादू बिखरते हैं तो हर शख्स उसमें खो जाता हैं। उनकी आवाज जितनी सुरीली हैं उतनी ही उनकी अदाएं मदहोश करने वाली हैं। रिहाना किसी हीरो से कम नहीं हैं। शायद इसी लिए बारबाडोस ने उन्हें नेशनल हीरो का खिताब दिया हैं। यहां के प्रधानमंत्री मिया मोटली ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें नेशनल हीरो की उपाधि दी। दरअसल, रिहाना इसी देश से ताल्लुक रखती हैं। पूरी दुनिया में अपनी आवाज के जरिए उन्होंने अपने देश का नाम रोशन किया। अंतरराष्ट्रीय गायिका भारत में भी एक बार सुर्खियों में रही थी। आइए उनके हॉट तस्वीरों के साथ जानते हैं कुछ विशेष बातें...

PREV
17
इंटरनेशनल सिंगर Rihanna इस देश की बनी नेशनल हीरो, इनके हॉट अदाओं के हैं करोड़ों दीवाने

रिहाना ने 30 नवंबर को अपने गृहनगर ब्रिजटाउन में मेसन के लिए गणतंत्र की घोषणा और उद्घाटन समारोह में भाग लिया। समारोह के हिस्से के रूप में, प्रधान मंत्री मिया मोटली सिंगर रिहाना को बारबाडोस के राष्ट्रीय हीरो का सम्मान दिया । रिहाना का असली नाम रॉबिन रिहाना फेंटी  है।

27

सम्मान समारोह में पीएम ने कहा कि आप हीरे की तरह चमकते रहें। अपने काम और आवाज के जरिए राष्ट्र को सम्मान दें। जहां भी आप रहे और जो करें, देश को इसका श्रेय दें। इसके साथ ही उन्होंने रिहाना को सम्मान दिया। 

37

रिहाना का जन्म 1988 में बारबाडोस में हुआ था और ब्रिजटाउन में पली-बढ़ी। अमेरिकी रिकॉर्ड निर्माता इवान रोजर्स ने इनके अंदर छुपी प्रतिभा को पहचाना और उसे दिशा दी। इसके बाद रिहाना अमेरिका चली गईं। जहां से इनकी पहचान पूरी दुनिया में बनी।

47

सिंगर ने अपनी आवाज से अपने देश को दुनिया में पहचान दिलाई। सोशल मीडिया पर वो अपने फैंस के साथ भी काफी एक्टिव रहती हैं।  अंतर्राष्ट्रीय गायिका रिहाना के इंस्टाग्राम पर दुनिया भर से 112 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

57

वो आए दिन अपनी हॉट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सुर्खियों में आ जाती हैं। अपने कपड़ों के जरिए वो लोगों को आकर्षित करती हैं।

67

हाल ही में उन्होंने  ब्लू चैक शॉर्ट्स के साथ ओपन शर्ट में अपने बेली टैटू को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। बिकिनी टॉप के साथ नेक पर गोल्डन चेन फैंस का खूब ध्यान खींच रही है। ग्लोसी लिप्स, पिंक लाइनर और बालों की मिड्डियां बनाकर एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
 

77

रिहाना भारत में उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी जब उन्होंने किसान आंदोलन पर एक ट्विट कर दिया था। सिंगर ने अबतक कई हिट सॉन्ग दिए हैं। जिसमें  Umbrella,Love on the Brain शामिल हैं। Umbrella ने उन्हें पहला ग्रैमी अवॉर्ड दिलाया था। 

और पढ़ें:

तो क्या इस वजह से RANBIR KAPOOR और ALIA BHATT ने टाल दी अपनी शादी, जानें कब डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा कपल

क्या 83 के ट्रेलर में इस शख्स के कंधे पर बैठे दिखे Sachin Tendulkar, फैंस शेयर कर रहे स्क्रीनशॉट

Sara Ali Khan को इस वजह से सबके सामने मांगनी पड़ी माफी, अब खूब हो रही अतरंगी एक्ट्रेस की तारीफ

Recommended Stories