Kim Kardashian के कातिलाना फिगर का आज भी कोई मुकाबला नहीं, बिना तलाक मिला सिंगल स्टेटस, देखें ग्लैमरस पिक्स

Published : May 24, 2022, 07:30 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kim Kardashian's killer figure is still no match : किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अपने नापतौल वाले फिगर के लिए विख्यात हैं। खूबसूरत होने के साथ वे बेहद ग्लैमरस भी हैं। इंस्टा अकाउंट पर उनके हुश्नको बेपरदा करती कई पिक्स आपको देखने को मिल जाएगी। ये एक्ट्रेस एक लंबे समय तक मीडिया की सनसनी बनी रही। टीवी स्टार अपने पति से   कान्ये वेस्ट (Kanye West) से तलाक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने तलाक के बिना सिंगल स्टेटस हासिल कर लिया है। देखें उनके जानलेवा फिगर की कुछ चुनिंदा तस्वीरें....  

PREV
17
Kim Kardashian के कातिलाना फिगर का आज भी कोई मुकाबला नहीं, बिना तलाक मिला सिंगल स्टेटस, देखें ग्लैमरस पिक्स

किम कार्दशियन (Kim Kardashian) पिछले कुछ वक्त से  बहुत ज्यादा चर्चा में तो नहीं रही हैं,लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर उन्होंने अपनी डिमांड बरकरार रखी है।

27

कान्ये वेस्ट (Kanye West) के साथ  तलाक का केस अभी चल रहा है। लेकिन एक्ट्रेस किम को उनके पति से स्वतंत्र कर दिया गया है। किम कार्दशियन लॉ के अकार्डिंग सिंगल स्टेटस मिल गया हैं।
 

37

बता दें कि कोर्ट ने अमेरिकन स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) को सिंगल स्टेटस लिखने की परमिशन दे दी है। किम कानूनी तौर पर सिंगल घोषित कर दी गई हैं। एक्ट्रेस अपने नाम से पति कान्ये वेस्ट (Kanye West) से तलाक हुए बिना उनका सरनेम अपने नाम से हटा सकती हैं। 
 

47

किम ने बीते पिछले साल कोर्ट में पिटीशन दायरकरके उनका मैरिटल स्टेटस सिंगल करने की मांग  की थी। अब उनको इसकी अनुमति मिल गई है।  

57

कोर्ट ने साफ किया है कि किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के तलाक का मामला अभी पेंडिंग रहेगा, लेकिन किम चाहें तो अपन स्टेटस सिंगल लिख सकती हैं। उनका मैरिटल स्टेटस (Kim Kardashian legally single) अब सिंगल है।
 

67

किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के बीच डिवोर्स का केस बीते साल फरवरी में फाइल किया गया था। दोनों के फैंस सुलह की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब सभी संभावनाएं खत्म हो गई हैं।  

77

दोनों के बीच तल्खी बढ़ गई है। इसको लेकर कान्ये वेस्ट ने अपना नाम भी बदल लिया है। उन्होंने अपना नाम सिर्फ Ye कर  लिया था। उन्होंने कोर्ट को भी इस बारे में सूचना दी है। 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories