इवेंट के रेड कारपेट पर कोई बेहद ट्रांसपरेंट ड्रेस में नजर आया तो किसी बेहद घटिया ड्रेस कैरी कर रखी थी। वहीं, बात मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दिशयन की करें तो हमेशा हॉट अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली किम ऐसे कपड़े पहनकर आई कि उनका चेहरे तक नहीं दिखा रहा है। उन्होंने खुद को ऊपर से लेकर नीचे तक ढक रखा था। कैंडल जेनर जहां ट्रांसपरेंट ड्रेस में दिखी तो किम पेट्रा की ड्रेस बेहद अजीब थी। इसमें सामने घोड़े का सिर नजर आया।