विल स्मिथ ने अपने डर्टी राज का खुलासा करते हुए यह भी कहा कि सेक्स एडिक्ट होने के दौरान वो मानसिक बीमारी से जुझने लगे थे। वो एक तरह से बीमार हो गए थे। उन्होंने बताया कि उनके अंदर साइकोसोमैटिक (Will Smith's Psychosomatic) रिएक्शन पैदा हो गया था। लेकिन धीरे-धीरे वो इस दौर से उबरे और एक बेहतर जिंदगी की शुरुआत की।