बड़ी-बड़ी हरी आंखों वाली और बेहद ही लंबी इरीना (Irina Shayk) सेक्सी बवंडर हैं। 2004 में पहला बड़ा मौका मिला, जब उसने अपने मूल चेल्याबिंस्क में एक सौंदर्य प्रतियोगिता जीती। वह 18 साल की थीं और वहीं से उनके मॉडलिंग करियर ने उड़ान भरी। अब तक वो कई ब्रैंडस का चेहरा बन चुकी हैं और मैगजीन पर कवर्स पर छाई रहती हैं।