2019 में भारत में हॉलीवुड की इन फिल्मों का दिखा दम, की ताबड़तोड़ कमाई

Published : Dec 22, 2019, 07:04 PM ISTUpdated : Dec 28, 2019, 04:54 PM IST

मुंबई. 2019 में हर साल की तरह ही बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड ढेरों फिल्में भारत में रिलीज हुईं। किसी फिल्म ने कम कमाई की तो किसी ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया। लेकिन, ये साल सिर्फ बॉलीवुड के लिए ही शानदार नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी साबित हुआ। कई हॉलीवुड फिल्मों ने भारत में बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। ये साल खत्म होने को है, ऐसे में हॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने भारत में ताबड़तोड़ कमाई की। 

PREV
15
2019 में भारत में हॉलीवुड की इन फिल्मों का दिखा दम, की ताबड़तोड़ कमाई
26 अप्रैल 2019 को भारत में एवेंजर्स सीरीज की फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' रिलीज हुई थी। थॉर, आयरनमैन और हल्क जैसे कई सुपरहीरोज से सजी इस फिल्म को भारत में पुरानी सीरीज की फिल्मों की तरह ही ढेर सारा प्यार मिला। फिल्म के डायरेक्टर एंथनी रूसो और जोई रूसो थे।
25
जॉन फेवरो के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द लॉयन किंग' 19 जुलाई 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में बच्चों के साथ-साथ ही बड़ों का भी दिल जीत लिया था। जॉन फेवरो इससे पहले भी 'द जंगल बुक' को डायरेक्ट कर चुके हैं। भारत में रिलीज करने के लिए इस फिल्म की डबिंग शाहरुख खान और उनकके बेटे आर्यन खान ने की थी।
35
जॉन वाट्स के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम' 26 जून 2019 को रिलीज की गई थी।
45
एना बोडेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कैप्टन मार्वेल 8 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म कैप्टन मार्वेल नामक सुपरहीरो किरदार के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है। इस फिल्म में ब्री लार्सन ने कैप्टन मार्वल की भूमिका निभाई थी।
55
2 अगस्त 2019 को 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की 'फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ' रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन डेविड लीच ने किया था। इसमें ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टेथम के अलावा इदरीस अल्बा और वनेसा किर्बी ने भी लीड रोल प्ले किया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories