Published : Sep 05, 2020, 02:21 PM ISTUpdated : Sep 05, 2020, 02:23 PM IST
स्पोर्ट्स डेस्क : हर साल क्रिकेट लवर आईपीएल का बेसब्री से इंतजार करते हैं लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आईपीएल शुरू होने में देरी हो गई। इस साल आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका आयोजन शारजाह के अलावा दुबई और अबु धाबी में किया जाएगा। इस बीच फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। कहा जा रहा हैं कि क्रिकेट प्रेमी मैदान पर जाकर भी मैच देख सकेंगे। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी जानकारी दी है। गांगुली ने हाल ही में स्टेडियम में दर्शकों के आने को लेकर कहा कि आईपीएल 2020 में सीमित दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी जा सकती है।
आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। दर्शकों को बेसब्री से इसका इंतजार हैं। इस बार पूरी दुनिया अपने - अपने घरों में बैठकर आईपीएल का लुत्फ उठाएगी।
27
वैसे तो आईपीएल के हजारों - लाखों फैंस हर साल मैच देखने के लिए मैदान पर जाते थे। इस बार कोरोना महामारी के चलते स्टेडियम में मैच देखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन अब क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है।
37
दरअसल, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहले आईपीएल के दौरान दर्शकों के आने पर रोक लगाने की बात सामने आई थी। लेकिन अब कहा जा रहा हैं कि दर्शकों को मैच देखने की अनुमति मिल सकती है।
47
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि 10 अक्टूबर के बाद दर्शकों को मैच देखने की इजाजत दी जा सकती है। इस दौरान स्टेडियम में केवल 30 प्रतिशत लोगों को ही आने दिया जाएगा।
57
बता दें कि आईपीएल मैच देखने आने वाले दर्शकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाएगा।
67
मैच के दौरान खिलाड़ियों की सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा जाएगा। सभी प्लेयर बायो सिक्योर प्रोटोकॉल के तहत ही मैच खेलेंगे।
77
बता दें कि यूएई पहुंचने के बाद सीएसके के 2 खिलाड़ी समेत 11 लोग कोरोना वायरस संक्रिमत पाए गए थे। लेकिन अब वें पूरी तरह स्वस्थ हैं।