भारत में बीवी को तो दुबई में पति को आईं एक दूसरे की याद, हार्दिक नताशा ने साथ शेयर की अलग -अलग तस्वीर

स्पोर्ट डेस्क.  मुंबई इंडियंस (Mumbai indians)  की टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल  (IPL) खेलने के लिए यूएई (IPL 2002 in UAE) में हैं लेकिन उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) इन दिनों इंडिया में हैं। सोशल मीडिया पर दोनों काफी एक्टिव हैं। ऐसे में एक दूसरे को याद करके दोनों तस्वीरें साझा कर प्यार जताते रहते हैं। नताशा अकसर अपनी और हार्दिक की रोमांटिक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। तो वहीं हार्दिक भी पत्नी और बेटे के लिए प्यार लुटाते हैं। बुधवार को हार्दिक ने पत्नी के साथ एक खूबसूरत फोटो साझा की। इस तस्वीर में दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आ रही है। तो इसमें नताशा भला क्यों पीछे रहती उन्होंने भी एक तस्वीर से पति हार्दिक को मिस करने का सिग्नल दे दिया।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 7:43 PM / Updated: Oct 21 2020, 07:51 PM IST
113
भारत में बीवी को तो दुबई में पति को आईं एक दूसरे की याद, हार्दिक नताशा ने साथ शेयर की अलग -अलग तस्वीर

हार्दिक पांड्या ने नताशा से लव मैरिज की है। दोनों कई फोटो के साथ- साथ एक दूसरे के लिए प्यार भरे नोट्स भी साझा करते हैं। 

213

इस बार हार्दिक और नताशा ने एक साथ दो रोमांटिक फोटोज साझा की। एक तरफ नताशा इसे सिंगापुर ट्रिप की यादें बता रही हैं। फोटो शेयर करते हुए नताशा ने हार्दिक को टैग भी किया था। 

313

दूसरी ओर हार्दिक ने फोटो शेयर करते हुए  नताशा को सिंबल्स के जरिए अपनी दुनिया और प्यार बताया है। तस्वीर में दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं।  

413

क्रिकेट जगत में करोड़ों लोगों के फेवरेट ये कपल सोशल मीडिया पर अब अपने बेटे के प्यारे वीडियो भी साझा करते हैं। हार्दिक ने हाल में एक बेहद प्यारा सा वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने बेटे अगस्त्य के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 

 

 

513

इस वीडियो में हार्दिक अपने बेटे को कह रहे हैं कि 'बेटा अब तुम्हारे सोने का टाइम हो गया है पापा जा रहे हैं bye' पापा और बेटे का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 

613

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कई फोटोज में हार्दिक पत्नी के साथ नजर आते हैं। कभी वो नताशा को प्यार जताते हैं तो कभी एक-दूसरे की परवाह जाहिर करते हैं। 
 

713

जन्मदिन पर नताशा ने पति हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए एक बेहद प्यारा सा इमोशनल लेटर लिखा था।  उन्होंने लिखा, 'मेरे फेवरेट, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे प्यार को बर्थडे की शुभकामनाएं। आप हमारे जीवन में इतना आनंद और खुशी लेकर आए, मैं आपके लिए और हमारे साथ बिताए हर पल के लिए आभारी हूं। जल्दी से वापस आओ और अगस्त्य के साथ भी खास पल बिताओ। तुम्हें दुनिया की हर खुशी मिले।'

813

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दुबई में नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) को शादी के लिए प्रपोज किया था।

913

दोनों की एक और रोमांटिक तस्वीर जब नताशा ने बच्चे को जन्म दिया था। 

1013

बेटे को गोद में लिए हार्दिक पांड्या और मुस्कुराती हुईं नताशा। 

1113

हार्दिक पांड्या और नताशा ने 31 मई को शादी की थी और एक्ट्रेस ने 30 जुलाई को एक क्यूट से बेटे को जन्म दिया था। 

1213

नताशा और हार्दिक की शादी को भले ही 4 महीने हो चुके हैं, लेकिन वो पति से एक पल भी दूर नहीं रह पाती हैं। वो हर दिन उन्हें याद करते हुए फोटोज शेयर करती हैं। 

1313

हार्दिक पांड्या अपनी हाई-फाई लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। बहरहाल आईपीएल के दौरान वो पत्नी नताशा और बेबी को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। 

 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम से।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos