पति हार्दिक के बिना ऐसे कट रही हैं पत्नी नताशा की रातें, खुद लोगों के सामने पंड्या की बीवी ने कर दिया खुलासा

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 अपने चरम पर है। हर मैच के साथ लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। कोरोना की वजह से इस साल आईपीएल का दुबई में आयोजन किया जा रहा है। लोग मैदान के अंदर और मैदान के बाहर खिलाडियों और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। इस साल कुछ क्रिकेटर्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। ये उनके खेल के कारण नहीं, पर्सनल कारणों से है। इसमें मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या भी शामिल है। पिता बनने के कुछ ही महीनों बाद उन्हें अपने बेटे को छोड़कर दुबई आना पड़ा। इस बीच उन्होंने अपनी बीवी और बेटे के बिना ही अपना बर्थडे मनाया। दुबई में जहां पंड्या भी बेटे को मिस कर रहे हैं वहीं अब उनकी पत्नी नताशा ने लोगों के साथ अपने शाम से लेकर सुबह तक के रूटीन को शेयर किया है। आइये आपको दिखाते हैं हार्दिक के दुबई जाने के बाद आखिर कैसे समय काट रही हैं नताशा... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2020 12:12 PM
18
पति हार्दिक के बिना ऐसे कट रही हैं पत्नी नताशा की रातें, खुद लोगों के सामने पंड्या की बीवी ने कर दिया खुलासा

हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में हार्दिक ने दुबई के होटल रूम से एक स्टोरी पोस्ट की। इसमें वो नताशा और बेटे अगस्त्य की तस्वीर वाले कॉफी मग में कॉफी की चुस्कियां लेते नजर आए। 
 

28

इस दौरान नताशा ने भी लोगों के सामने अपने पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट लॉस को फ्लॉन्ट किया। लाइट ब्लू कलर की ड्रेस में नताशा ने अपना फिगर दिखाया। जिसे देख कई लोगों ने मात्र ढाई महीने में इस वेट लॉस की तारीफ की।  

38

नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लोगों के साथ अपने रात से सुबह तक के रूटीन को शेयर किया। इसमें सबसे पहले वो बेटे अगस्त्य को तेल मालिश करती नजर आई। अपने मसाज टाइम का ये शार्ट वीडियो उन्होंने फैंस के साथ साझा किया। 
 

48

इसके बाद नताशा अपने बेटे को नहलाती दिखी। अगस्त्य भी बाथटब में पानी के बीच एन्जॉय करता नजर आया। नताशा हर मां की तरह अपने बेटे का ध्यान रख रही हैं। 

58

रात को 9 बजे से पहले नताशा बेटे को सुला देती हैं। अपने बेटे की छोटी सी अंगुली पकड़े नताशा ने बेहद क्यूट सी फोटो शेयर की। 

68

इसके बाद सुबह नताशा के दिन की शुरुआत सेलरी जूस के साथ शुरू होती है। इस ग्रीन जूस के ग्लास के साथ नताशा अपने दिन की शुरुआत करती हैं। 

78

बता दें कि जब से नताशा मां बनी हैं, उनका पूरा समय बेटे का ध्यान रखने में ही बीत जाता है। कुछ समय पहले उन्होंने शेयर किया था कि दोपहर को बेटे को सुलाने के बाद ही वो अपने आप पर थोड़ा-बहुत ध्यान रख पाती हैं। 
 

88

कोरोना की वजह से नताशा अपने पति के जन्मदिन पर उनसे मिल नहीं पाई थी। लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी और हार्दिक की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की थी, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos