इतने करोड़ की घड़ी पहनते हैं हार्दिक पंड्या, सर्जरी के दौरान भी क्रिकेटर के हाथ में ही दिखी थी ये घड़ी

Published : Oct 14, 2020, 09:09 AM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 10:27 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने खेल के साथ-साथ अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर है। फिलहाल पंड्या दुबई में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार परफॉरमेंस दे रहे हैं। उनकी टीम टॉप थ्री में अपनी जगह भी बना चुकी है। वे अपने महंगे शौकों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। हार्दिक बताते हैं कि उन्हें डायमंड्स का बहुत शौक है, तभी तो सर्जरी करवाते समय भी उनकी डायमंड की घड़ी (Diamond watch) उनके हाथ से निकली नहीं थी। आखिर क्या खास है उनकी इस घड़ी में चलिए आपको बताते हैं।

PREV
18
इतने करोड़ की घड़ी पहनते हैं हार्दिक पंड्या, सर्जरी के दौरान भी क्रिकेटर के हाथ में ही दिखी थी ये घड़ी

हार्दिक पंड्या विश्व के उन खिलाड़ियों में से एक है, जिनके खेल के साथ फैंस उनके स्टाइल के भी कायल हैं। तभी तो वो क्या पहनते हैं?  कौन सा स्टाइल फॉलो करते हैं? फैंस को उनके हर मूव्स में दिलचस्पी रहती हैं।

28

कभी वो अपने लाखों के कपड़ों की वजह से सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी अपने स्टाइलिश जूतों और महंगी घड़ियों से। उनका स्टाइल किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। 

38

हार्दिक को हीरों से बहुत प्यार हैं। उनके कानों में डायमंड के स्टड्स से लेकर हाथ की घड़ी तक में हीरे जड़े होते हैं। जिनकी कीमत भी करोड़ों रुपए होती हैं।

48

हार्दिक पांड्या अपनी महंगी घड़ियों को फ्लॉन्ट करने से कभी नहीं कतराते हैं। उनको घड़ियों का कलेक्शन रखने का बहुत शौक है। हाल ही में दुबई में एक फोटो शूट के दौरान वह पाटेक फिलिप की नॉटिलुस क्रोनोग्राफ 5980/10R-010 पहने दिखे थे। यह अब तक की पंड्या की सबसे महंगी घड़ी मानी जा रही है।

58

इस घड़ी में कुल 53 हीरे लगे हुए हैं। घड़ी के फेस पर 9 डायमंड है, इसके अलावा डायल पर 32 डायमंड और दोनों ओर के स्ट्रैप पर 6-6 डायमंड लगे हुए हैं। इसके अलावा रूबीज भी लगी हुई हैं।  इस घड़ी की कीमत $225,000 यानि 1.65 करोड़ रुपए हैं।

68

आईपीएल से पहले 2019 में उन्होंने लंदन में पीठ की सर्जरी करवाई थी। इस दौरान उनके हाथ पर पहनी घड़ी ने सभी को आकर्षित किया। हार्दिक की यह वॉच भी पाटेक फिलिप नॉटिलस (Patek Philippe Nautilus)ब्रैंड की ही थी। यह घड़ी करीब 81 लाख रुपये की बताई जाती है।

78

सिर्फ एक दो नहीं पंड्या के पास ऐसी घड़ियों का बड़ा कलेक्शन हर इवेंट में उनके हाथ में कोई ना कोई महंगी और अट्रैक्टिव वॉच जरूर नजर आती है।

88

इतना ही नहीं स्टाइल के मामले में हार्दिक अन्य खिलाड़ियों से काफी अलग है। कभी सर पर टोपी लगाई पंड्या की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती है, तो कभी उनका क्रेज महंगी गाड़ियों पर होता है।
 

Recommended Stories