IPL में इस तरह ढीले कपड़ों में बढ़ा पेट छिपाती नजर आई अनुष्का, पूरे सीरीज में इस तरह बढ़ता दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

Published : Nov 10, 2020, 11:51 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 का खिताब एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया और 5 बार सीरीज जीतकर रिकॉर्ड बनाया। वहीं, ये सीजन आरसीबी और टीम के कप्तान के विराट कोहली के लिए खराब रहा। 13 साल से जीत का सपना देख रही बैंगलुरु का ये सपना इस सीजन भी पूरा नहीं हुआ था। लेकिन कप्तान कोहली का पापा बनने के सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। आईपीएल के पूरे सीजन में उनकी प्रेंग्नेंट वाइफ उनके साथ ही रही। इस दौरान कोहली तो ज्यादा चले नहीं, लेकिन इन 2 महीनों में अनुष्का के अंदर बहुत बदलाव आए है। स्लिम अनुष्का अब काफी मोटी हो गई है और उनके चेहरे पर दिन पर दिन ग्लो बढ़ता जा रहा है। आइए आज आपको दिखाते हैं आईपीएल में अनुष्का की फिट से फैट तक की तस्वीरें।

PREV
110
IPL में इस तरह ढीले कपड़ों में बढ़ा पेट छिपाती नजर आई अनुष्का, पूरे सीरीज में इस तरह बढ़ता दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

कुछ दिन पहले 6 नंवबर को आरसीबी के आखिर मैच में हर बार की तरह इस बार भी अनुष्का शर्मा अपने पति और उनकी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थी। सुर्ख लाल कलर की ड्रेस और कानों में बड़ी-बड़ी बालियां पहने अनुष्का बहुत खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि विराट और टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी अनुष्का टीम को मोटिवेट नजर आई। इस तस्वीर में अनुष्का हाथों से इशारा कर सब कुछ ठीक होने की सांत्वना देती नजर आई।

210

मैच के एक दिन पहले ही 5 नवंबर को विराट ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर विराट और अनुष्का के साथ विराट डेट पर पहुंचे थे। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट और अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। कभी कोहली को किस करती, कभी उनकी बाहों में आंखें बंद कर उस मोमेंट को एंजॉय करती उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

310

कोहली का ये जन्मदिन उनके लिए बहुत खास रहा, क्योंकि इस बार वो दो से तीन होने वाले हैं। वहीं, 4 साल बाद उनकी टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची थी। लेकिन प्लेऑफ में उसे सनराइजर्स से हार का सामना करना पड़ा।

410

3 नवंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आईपीएल के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया था।  इस मैच में भी अनुष्का अपने पति को चीयर करने मैदान पर पहुंची थी। इस दौरान वाइट कलर की ड्रेस में वह बहुत ही सुंदर लग रही थी। बता दें कि इस समय वो अपने प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्रायमेस्टर में है, इसी कारण मैच देखते समय वो थोड़ी थकी हुई नजर आई।

510

प्रेग्नेंसी पीरियड में अनुष्का बेशक बहुत खूबसूरत दिख रही है, लेकिन प्रेग्नेंसी की थकान अब उनके चहरे पर साफ नजर आने लगी है। स्टेडियम में बैठे हुए भी वह कभी अपना पेट संभालती, तो कभी मोबइल में कुछ करती दिखीं।

610

25 अक्टूबर को सीजन का 44वां मुकाबले में आरसीबी को हार मिली लेकिन विराट ने हार के बावजूद अपनी प्रेग्नेंट वाइफ का ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैच के दौरान विराट ने अनुष्का से इशारे में एक सवाल  किया, जिसके बाद वो मोमेंट मैच का हाईलाइट ही बन गया। 

710

इस बीच मैदान से कोहली और अनुष्का के बीच आंखों ही आंखों में बातचीत भी होती दिखी। अचानक विराट ने इशारे से अनुष्का से उनके खाना खाने के बारे में पूछा। कैमरामैन ने इस मोमेंट को रिकॉर्ड कर लिया। विराट के सवाल करने पर अनुष्का ने शरमा कर उन्हें हां में जवाब भी दिया। साथ ही वो मुस्कुराते हुए नजर आईं। मैदान में खेलते हुए भी विराट का अपनी पत्नी का ध्यान रखना लोगों को काफी क्यूट लगा।
 

810

स्टेडियम में ही नहीं बल्कि दुबई बीच पर भी विराट कोहली और अनुष्का काफी रोमांटिक पोज़ देते नजर आए। नजारा सनसैट का था और पीछे बेहद ही खूबसूरत बिल्डिंग भी दिखाई दे रही थी।

910

अनुष्का की इस फोटो को भला कौन भूल सकता हैं। ब्लैक कलर की बिकनी पहने उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली थी। इस दौरान वह 5 महीने प्रेग्नेंट थी और उनके चेहरे पर साफ ही प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आ रहा था।

1010

बता दें कि इस समय वो अपने प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्रायमेस्टर में है। 7वें महीने के बाद प्रेग्नेंट महिलाओं को ज्यादातर आराम करने की सलह दी जाती है, क्योंकि इस समय उनका वजन तेजी से बढ़ता है और बच्चे को कैरी करते हुए होने वाली मां अक्सर थकान महसूस करती हैं।

Recommended Stories