आईपीएल 2020 में भले ही दिल्ली कैपिटल्स का चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन टीम के शानदार बॉलर कगिसो रबाड़ा को पर्पल कैप से नवाजा गया। फाइनल में उनके और जसप्रीत बुमराह के बीच पर्पल कैप को लेकर कम्पटीशन था। लेकिन बुमराह को मैच में कोई भी विकेट नहीं मिला, जबकि रबाडा ने पोलार्ड को आउट कर टूर्नामेंट में 30वां विकेट अपने नाम किया, जिसके चलते रबाडा पर्पल कैप हासिल कर पाएं।