ऑरेंज और पर्पल कैप सहित इन खिलाड़ियों को मिला ये खिताब, दिग्गजों को पछाड़ यंग प्लेयर निकले आगे

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 (IPL2020) का शानदार सीजन खत्म हो चुका है। कोरोना के चलते इस बार इंडियन प्रीमियर लीग दुबई में हुआ। 10 नवंबर को फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indiana) ने शानदार जीत दर्ज कर 5वीं बार खिताब अपने नाम किया। सीरीज जीतने के साथ ही कई ऐसे और अवॉर्ड होते है, जिसे पाना आईपीएल के हर खिलाड़ी का सपना होता है। इस बार भी ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए प्लेयर्स के बीच कड़ी टक्कर रही। इसके अलावा ऐसे कई और अवॉर्ड प्लेयर्स को मिलें। इस सीजन दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए इमर्जिंग प्लेयर्स (emerging player of ipl 2020) ने कमाल दिखाया और ये खिताब अपने नाम किए। आइए आपको बताते हैं, किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला।

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2020 10:58 AM
19
ऑरेंज और पर्पल कैप सहित इन खिलाड़ियों को मिला ये खिताब, दिग्गजों को पछाड़ यंग प्लेयर निकले आगे

सबसे पहले बात करते हैं ऑरेंज कैप विजेता की। ये आईपीएल का बड़ा खिताब होता है, जिसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर को ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख की प्राइज मनी दी जाती है। इस सीजन ये अवॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को दिया गया। उन्होंने महज 14 मैच खेलकर वो कमाल कर दिखाया जो कई क्रिकेटर्स 16 मैच खेलकर भी नहीं कर पाए। केएल ने इस लीग में अपनी टीम के लिए 55.83 की औसत से 670 रन बनाए।

29

आईपीएल 2020 में भले ही दिल्ली कैपिटल्स का चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन टीम के शानदार बॉलर कगिसो रबाड़ा को पर्पल कैप से नवाजा गया। फाइनल में उनके और जसप्रीत बुमराह के बीच पर्पल कैप को लेकर कम्पटीशन था। लेकिन बुमराह को मैच में कोई भी विकेट नहीं मिला, जबकि रबाडा ने पोलार्ड को आउट कर टूर्नामेंट में 30वां विकेट अपने नाम किया, जिसके चलते रबाडा पर्पल कैप हासिल कर पाएं।

39

वहीं, गेम चेंजर ऑफ द सीरीज का सम्मान भी केएल राहुल को मिला। आईपीएल के कई मैचों उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए हारे हुए मैच को भी अपनी टीम के नाम किया था।

49

मुंबई इंडियंस के सबसे छोटे लेकिन धुआंधार बल्लेबाज ईशान किशन को आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के मारने के लिए अवॉर्ड मिला। सिक्सर किंग के तौर पर पहचान रखने वाले मैक्सवेल और धोनी जैसे खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए तो ईशान किशन ने अपने बल्ले से सबसे ज्यादा 30 छक्के लगाए।

59

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु सीरीज तो अपने नाम नहीं कर पाई, लेकिन टीम के 20 साल के युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में रनों की बरसात कर दी। उन्हें इस सीजन का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।
 

69

आईपीएल 2020 के खिताब के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम को पेटीएम फेयरप्ले अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।
 

79

राजस्थान रॉयल्स के सबसे शानदार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला है। आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए अमूल्य साबित हुए। उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट लिए और 5 कैच भी लपके। इसके अलावा 175 खाली गेंदे फेंकी। साथ ही बल्लेबाजी के दौरान 10 छक्के भी लगा। 

89

मुंबई इंडियंस के बेहतरीन ओवरसीज ऑलराउंडर किरॉन पोलार्ड को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। उन्होंने 191.42 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए।

99

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने फाइनल मैच के साथ-साथ पूरे सीजन में शानदार बॉलिंग की उन्होंने पावर प्लेयर ऑफ द सीजन अवॉर्ड को जीता। उन्होंने पावरप्ले में 16 विकेट लिए है। उन्हें फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी मिला है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos